Raipur Chakubaji News: रायपुर में बेलगाम हुए चाकूबाज! 48 घंटों में डेढ़ दर्जन चाकूबाजी की घटनाओं से दहल उठा राजधानी क्षेत्र

Raipur Chakubaji News: रायपुर में बेलगाम हुए चाकूबाज! 48 घंटों में डेढ़ दर्जन चाकूबाजी की घटनाओं से दहल उठा राजधानी क्षेत्र

Raipur Chakubaji News: रायपुर में बेलगाम हुए चाकूबाज! 48 घंटों में डेढ़ दर्जन चाकूबाजी की घटनाओं से दहल उठा राजधानी क्षेत्र

Raipur Chakubaji News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: October 21, 2025 / 08:23 pm IST
Published Date: October 21, 2025 8:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 48 घंटे में 17 चाकूबाजी की घटनाएं
  • रायपुर में फैली दहशत
  • मोंटू देवांगन और पीयूष जॉन पर जानलेवा हमला

रायपुर: Raipur Chakubaji News राजधानी रायपुर में चाकूबाज बेलगाम हो चुके है अगर ये कहा जाये तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। क्योंकि पिछले 48 घंटो में शहर के ग्रामीण और शहरी इलाके में करीब 16 से 17 चाकूबाजी की वारदाते सामने आई है। शहर के कोतवाली, आजाद, चौक, अभनपुर, विधानसभा, खम्हारडीह समेत कई थानो में चाकूबाजी की वारदाते सामने आई है।

Raipur Chakubaji News न्यू चंगोराभाठा निवासी मोंटू देवांगन ड्रायवरी का काम करता है। दर्ज हुई एफआईआर के मुताबिक रात करीब साढे 11 बजे अलमारी फैक्ट्री के पास आरोपी राहुल देवांगन के साथ विवाद हुआ था, उसके बाद आरोपी राहुल देवांगन अपने रोहित विश्वकर्मा, चिंकी पटनायक उर्फ चीकू समेत अन्य साथियों के साथ मिला और पुरानी रंजिश के चलते मोंटू से बहस करते हुए गालियां देने लगा, उसके साथियों ने हाथ मुक्के से मारपीट करने लगा, विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी राहुल ने अपने पास रखे चाकू से मोंटू पर हमला कर दिया और चाकू से बांये आंख, दाहिने कान, दाहिने गाल एवं दाहिने तरफ कमर में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गये।

इससे पहले आजाद चौक थाने में उर्स में निकले संदल के दौरान हुए बच्चों के विवाद पर दो गुटो में विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ा कि बीच सड़क में जमकर चाकूबाजी हुई में 5 लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया। जिसमें एक गंभीर रूप से घायल है और जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। इसके अलावा कोतवाली इलाके में उर्स के दौरान संदल (चादर) निकलने के दौरान डीजे गाडी के ऊपर से उतरने का कहने पर दोनों युवको ने अर्यन खान उर्फ अवि पर बेसबॉल स्टिक और लोहे की रॉड समेत धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात के बाद से आरोपी दानिश और ज़ीशान फरार हो गये।

 ⁠

धरसींवा थाना की सिलतरा पुलिस चौकी इलाके में एक बाइक सवार युवक को चाकू मारकर एक मोबाइल फ़ोन और 1500 रुपए लूटने की वारदात सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा सोमवार देर रात भी अमलीडीह आरडीए कॉलोनी में त्यौहार मिलने अपने मित्र के घर पीयूष जॉन सपरिवार पहुंचा था। अपने परिवार के साथ कार में वापस घर जाते समय बीच सड़क पर लड रहे दो आरोपियो को हटने के लिए कहा तो दोनो ने पीडित पीयूष जॉन को कार से उतारकर पेट और कमर पर चाकू मार दिया जिसके बाद उसके एक मित्र ने आरोपी मोहित सिंह उर्फ डायमंड को दबोचकर मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले किया। फिलहाल राजेन्द्र नगर थाना में पुलिस ने एफआईआर दर्जकर बाकी आरोपियो की तलाश में जुटी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।