Kondagaon election update live: पहले चरण का मतदान शुरू, कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम ने किया मतदान
Kondagaon MLA Mohan Markam casted his vote छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में आज 20 सीटों पर वोटिंग शुरू।
Kondagaon election update live: कोंडागांव। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में आज 20 सीटों पर वोटिंग शुरू। इस चरण में जिन सीटों पर वोट होना है, उनमें बस्तर संभाग की सभी 12 सीटें शामिल हैं। कोण्डागांव विधायक मंत्री मोहन मरकाम ने अपना पहला मतदान किया।

Facebook



