Kondagaon Rape News: युवती को प्यार के जाल में फंसाकर युवक करता था ऐसा गंदा काम, अधमरी हुई हालत, सामने आई रूह कंपा देने वाली सच्चाईं
Kondagaon Rape News: युवती को प्यार के जाल में फंसाकर युवक करता था ऐसा गंदा काम, अधमरी हुई हालत, सामने आई रूह कंपा देने वाली सच्चाईं
Kondagaon News:
कोंडागांव।Kondagaon Rape News: कोण्डागांव जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ जो हुआ, वह इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला है। मुंबई के धारावी में रहने वाले फिरोज अहमद ने ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म के जरिए युवती से संपर्क कर उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया। दो साल पहले फिरोज उसे शादी का झांसा देकर मुंबई ले गया, लेकिन वहां जो हुआ, वह किसी भी इंसान की आत्मा को झकझोरने के लिए काफी है।
दरअसल, बंद कमरे में कैद और रूह कंपा देने वाला क्रूरता का सिलसिला मुंबई पहुंचने के बाद युवती को धारावी के एक कमरे में कैद कर लिया गया। फिरोज ने लगातार दो साल तक उसके साथ क्रूरता और आप्राकृतिक तरीके से अनाचार किया। हद तो तब हो गई जब उसके शरीर के नाजुक हिस्सों, गले आदि पर केमिकल से जलाया गया। अत्याचारों से कमजोर हो चुकी युवती को भागने का मौका तब मिला, जब फिरोज की नजरें कुछ पल के लिए हटी। पीड़िता किसी तरह फिरोज के चंगुल से निकलकर अपने घर कोण्डागांव पहुंची। परिजनों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता जिला अस्पताल के ओपीडी में उल्टी, दस्त, बुखार और कमजोरी की शिकायत लेकर पहुंची। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टर्स ने गुप्तांग और गले पर केमिकल बर्न पाया। साथ ही, पता चला कि पीड़िता को पिछले आठ महीने से मासिक धर्म नहीं हो रहा था।
Kondagaon Rape News: कोण्डागांव सिटी कोतवाली पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर फिरोज अहमद के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (2)(ढ), 365, और 506 के तहत शून्य में प्राथमिकी दर्ज की। जांच में जुटी पुलिस ने पीड़िता के बयानों और सबूतों के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना ने जिले में सनसनी फैला दी है, और लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ऐसी घटनाएं कब थमेंगी? पूरा मामला एक बार फिर से ऑनलाइन माध्यमों पर बनते रिश्तों की असलियत को उजागर करता है। यह घटना हमें सतर्क रहने और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देने की सीख देती है।

Facebook



