Kondagaon Suicide News: छत्तीसगढ़ में डाकबाला ने की आत्महत्या! किराए के मकान में इस हाल में मिला शव, 10 महीने के नौकरी के बाद दे दी जान
Kondagaon Suicide News: छत्तीसगढ़ में डाकबाला ने की आत्महत्या! किराए के मकान में इस हाल में मिला शव, 10 महीने के नौकरी के बाद दे दी जान
Kondagaon Suicide News/Image Source: IBC24
- कोण्डागांव का दुखद मामला
- बुनागांव में डाकबाला ने की खुदकुशी
- किराए के मकान में फांसी लगाकर की आत्महत्या
कोण्डागांव: Kondagaon Suicide News: छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले के बुनागांव में बुधवार को डाकघर में कार्यरत डाकबाला ने अपने ही किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका तरुणा भूआर्य (20) बीते 10 महीने से बुनागांव में रहकर डाकबाला के रूप में कार्यरत थी।
जानकारी के अनुसार, मृतका तरुणा मोहला-मानपुर क्षेत्र की निवासी थी और लगभग 10 महीने से बुनागांव में किराए के मकान में रहकर डाकघर में सेवाएं दे रही थी। आज उसे आसपास के लोगों ने कमरे के अंदर फंदे से लटका देखा, जिसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई।
Kondagaon Suicide News: सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक तौर पर यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
यह भी पढ़ें
- आज जारी हो सकता है NDA का घोषणा पत्र, अमित शाह करेंगे बड़ा ऐलान, ये मुद्दें बदल सकती है बिहार चुनाव की गणित
- 6 साल बाद ट्रंप-शी जिनपिंग की मुलाकात, चीन और अमेरिका के बीच इस डील पर होगी चर्चा, ट्रंप ने पोस्ट कर कह दी ये बड़ी बात
- इन राशि वालों के लिए आज गोल्डन डे, प्यार-पैसा और प्रमोशन…मेहनत लाएगी रंग, पढ़ें आज का राशिफल

Facebook



