Kondagaon News: छत्तीसगढ़ में भी राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड! पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर जंगल में की पति की हत्या, फिर पेट्रोल डालकर जलाया शव

Kondagaon News: एक अज्ञात पुरुष का शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ। थाना माकड़ी में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई। शव की पहचान कठिन थी, लेकिन जेब में मिली पीले रंग की अधजली एंटी-रेबीज पर्ची ने इस केस की दिशा ही बदल दी।

Kondagaon News: छत्तीसगढ़ में भी राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड! पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर जंगल में की पति की हत्या, फिर पेट्रोल डालकर जलाया शव

Murder like Raja Raghuvanshi in Chhattisgarh, image source; ibc24


Reported By: Anjay Yadav,
Modified Date: July 12, 2025 / 05:35 pm IST
Published Date: July 12, 2025 5:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मृतक की पत्नी रवीना के साथ मिलकर रचा घातक षड्यंत्र
  • आरोपी प्रेमी संग पत्नी गिरफ्तार

कोण्डागांव: Kondagaon News, जिले की पुलिस ने एक अज्ञात शव की गुत्थी को सुलझाकर एक ऐसे प्रेम-प्रसंग से पर्दा उठाया है। जिसमें पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। मामला जितना दिलचस्प है, उतना ही चौंकाने वाला भी, क्योंकि इस पूरे हत्याकांड की गुत्थी एक अधजली पर्ची ने सुलझाई, जो मृतक की जेब में रह गई थी।

मामला 30 जून का है, जब मगेदा के जंगल में एक अज्ञात पुरुष का शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ। थाना माकड़ी में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई। शव की पहचान कठिन थी, लेकिन जेब में मिली पीले रंग की अधजली एंटी-रेबीज पर्ची ने इस केस की दिशा ही बदल दी। पर्ची पर लिखा नाम धर्मवीर नेताम लिखा था, पुलिस ने पर्ची के आधार पर तमिलनाडु के धरमपुरी अस्पताल से संपर्क किया, जहाँ से मृतक की पहचान धर्मवीर नेताम निवासी नगरी जिला धमतरी, छत्तीसगढ़ के रूप में हुई और उसकी पत्नी रवीना नागरची से पूछताछ की गई।

मृतक की पत्नी रवीना के साथ मिलकर रचा घातक षड्यंत्र

Murder like Raja Raghuvanshi in Chhattisgarh too, जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ी, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल टॉवर लोकेशन और साइबर टीम की मदद से हत्या की साजिश बेनकाब होने लगी। मोबाइल डेटा से यह खुलासा हुआ कि मृतक का दोस्त विदेश मरकाम, जो उसकी बीमारी के समय उसे अस्पताल से अपने साथ ले गया था। उसी ने मृतक की पत्नी रवीना के साथ मिलकर यह घातक षड्यंत्र रचा।

 ⁠

Kondagaon News हत्या की रात धर्मवीर को बार-बार शराब पिलाई गई और फिर सुनसान जंगल में क्रिकेट बैट से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद दूसरे दिन की सुबह दो लीटर पेट्रोल और माचिस से शव को जलाने की कोशिश की गई, ताकि पहचान मिटाई जा सके। लेकिन प्रकृति को कुछ और ही मंजूर था, जंगल में हो रही तेज बारिश ने शव को पूरी तरह जलने से रोक दिया और यही सुराग पुलिस के लिए वरदान बन गया।

आरोपी प्रेमी संग पत्नी गिरफ्तार

Kondagaon News , कोण्डागांव पुलिस की विशेष टीम ने सूझबूझ और तकनीकी मदद से दोनों आरोपियों विदेश मरकाम (30) निवासी ग्राम कंडेतरा थाना कुदई जिला नवरंगपुर उड़ीसा और विदेश गागरची उर्फ रवीना नागेश (23) निवासी उमरगांव थाना सिहावा जिला धमतरी हाल पता ग्राम कुकरेल थाना केरेगांव थाना नगरी जिला धमतरी, छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल और एसडीओपी रूपेश कुमार के नेतृत्व में की गई। साइबर सेल और माकड़ी थाना स्टाफ की सूझबूझ और मेहनत ने इस जघन्य अपराध को बेनकाब कर दिया।

read more; Surajpur News: दिनदहाड़े महिला पुलिसकर्मी के घर में घुसकर किया बड़ा कांड! युवक की तलाश में जुटी पुलिस

read more:  Ambikapur News: सरकारी दावों की आग में जल रहा छत्तीसगढ़ का ये स्कूल, किचन शेड में चूल्हे के पास बैठकर बच्चे पढ़ने को मजबूर, क्या


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com