Korba News : पेड़ पर लटका मिला SECL में पदस्थ कर्मचारी का शव, आत्महत्या का कारण अज्ञात, मौके पर पहुंची पुलिस
SECL employee commits suicide : जिले के कुचैना गांव से दूर खेत खार क्षेत्र में एक SECL कर्मी का शव पेड़ पर लटका हुआ देखे जाने से क्षेत्र
SECL employee commits suicide
कोरबा : SECL employee commits suicide : जिले के कुचैना गांव से दूर खेत खार क्षेत्र में एक SECL कर्मी का शव पेड़ पर लटका हुआ देखे जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कूचेना से लगभग 2 किलोमीटर दूर दादरखार के खेत में लगे परसा के पेड़ के टहनी पर ग्राम कुचेना निवासी सुरेंद्र कंवर का शव फंदे से लटकता मिला।
शराब पीने का आदि था मृतक
SECL employee commits suicide : घटना की सूचना मिलते ही कुसमुंडा पुलिस मौके पर पंहुची और मर्ग जांच में जुट गई। मौके पर पंहुचे कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया की घटना की सूचना मिली है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला नजर आ रहा है। जांच उपर के बाद ही पूरे घटनाक्रम का स्पष्टीकरण दिया जा सकेगा। मृतक के भाई ने बताया की सुरेंद्र शराब पीने का आदि था। जब भी वेतन मिलता तो वह घर नही आता था। उसकी दिमागी हालत भी ठीक नहीं थी। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Facebook



