Korba News: स्टॉप डैम टूटने से पॉवर प्लांट के अंदर घुसा पानी, मची अफरा तफरी, जान बचाकर भागे कर्मचारी, ठप हुआ प्रोडक्शन

Korba News: आज दोपहर स्टाप डैम का तटबंध टूटने से बड़ी मात्रा पर पानी पॉवर प्लांट के अंदर जा घुस गया। इस दौरान प्लांट के अंदर मैजूद कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई।

Korba News: स्टॉप डैम टूटने से पॉवर प्लांट के अंदर घुसा पानी, मची अफरा तफरी, जान बचाकर भागे कर्मचारी, ठप हुआ प्रोडक्शन
Modified Date: November 20, 2025 / 09:48 pm IST
Published Date: November 20, 2025 9:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्लॉट के मशीनों में पानी घुस जाने से प्रोडक्शन ठप
  • स्टाप डैम में पहले से थी दरार 
  • हादसे से हुआ प्लांट को नुकसान

कोरबा: Korba News, कोरबा के दर्री स्थित सीएसईबी जनरेशन हाइडल प्लांट में आज बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, स्टॉप डैम का तटबंध टूटने से पॉवर प्लांट के अंदर पानी घुस गया। जिससे प्रोडक्शन ठप पड़ गया। प्लांट में पानी भरता देख कार्यरत कर्मचारी जान बचाकर भागे।

प्लॉट के मशीनों में पानी घुस जाने से प्रोडक्शन ठप

दरअसल आज दोपहर स्टाप डैम का तटबंध टूटने से बड़ी मात्रा पर पानी पॉवर प्लांट के अंदर जा घुस गया। इस दौरान प्लांट के अंदर मैजूद कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं प्लॉट के मशीनों में पानी घुस जाने से प्रोडक्शन ठप पड़ गया है। 85kw का यह हाइडल प्लांट पानी से बिजली बनाता है। पूरे घटनाक्रम को प्लांट प्रबंधन की लापरवाही बताया जा रहा है।

स्टाप डैम में पहले से थी दरार

Korba News: बताया जा रहा है कि स्टाप डैम में पहले से दरार थी, जिसके संबंध में कर्मचारियों ने अधिकारियों को अवगत था, लेकिन अधिकारियों ने समय रहते खामी को दुरुस्त करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया, जिसकी वजह से आज यह हादसा हुआ है। घटना के बाद प्लांट में घुसे पानी को निकालने का काम किया जा रहा है। वहीं तटबंध को बनाने के लिए अधिकारी-कर्मचारी जुटे हुए हैं।

 ⁠

इस हादसे से हुए प्लांट को नुकसान का आंकलन समय आने पर किया जाएगा, लेकिन प्लांट का ठप हुआ विद्युत उत्पादन कब से शुरू हो पाएगा, इसका भी जवाब दे पाने में अधिकारी नाकाम नजर आ रहे हैं। हालाकि यह गनीमत ​रही कि समय रहते कर्मचारी निकलने में कामयाब रहे जिससे किसी प्रकार की जान की हानि नहीं हुई है।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com