Robert Vadra News: प्रियंका गांधी के पति के खिलाफ ED की सबसे बड़ी कार्रवाई! पहली बार आरोपी बनाए गए राबर्ट वाड्रा, इस मामले में नई चार्जशीट दाखिल

Robert Vadra News: ED ने लंदन प्रॉपर्टी और कथित काले धन के लेनदेन से जुड़े मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में नई चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह मामला यूके के डिफेंस डीलर संजय भंडारी से जुड़े संदिग्ध लेनदेन की जांच से सामने आया था।

Robert Vadra News: प्रियंका गांधी के पति के खिलाफ ED की सबसे बड़ी कार्रवाई! पहली बार आरोपी बनाए गए राबर्ट वाड्रा, इस मामले में नई चार्जशीट दाखिल

Robert Vadra News, image source: ANI

Modified Date: November 20, 2025 / 05:32 pm IST
Published Date: November 20, 2025 5:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में नई चार्जशीट दाखिल
  • लंदन प्रॉपर्टी और कथित काले धन के लेनदेन से जुड़े मामले में कार्रवाई
  • डिफेंस डीलर संजय भंडारी से जुड़े संदिग्ध लेनदेन की जांच

नई दिल्ली: Robert Vadra News, ब्लैक मनी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े हाई-प्रोफाइल मामले में ED ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए रॉबर्ट वाड्रा को पहली बार आधिकारिक तौर पर आरोपी बनाया है। ED ने लंदन प्रॉपर्टी और कथित काले धन के लेनदेन से जुड़े मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में नई चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह मामला यूके के डिफेंस डीलर संजय भंडारी से जुड़े संदिग्ध लेनदेन की जांच से सामने आया था।

ED के अनुसार, इस साल जुलाई में PMLA के तहत वाड्रा का बयान रिकॉर्ड किया गया था। एजेंसी ने वाड्रा और भंडारी के बीच वित्तीय लेनदेन की कड़ियां मिलने का दावा किया हैं, जिनमें विदेशी प्रॉपर्टी और फंड ट्रांसफर की जांच भी शामिल है। नई चार्जशीट को केस का टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है, क्योंकि पहली बार वाड्रा को प्रत्यक्ष आरोपी के तौर पर नमजद किया गया है।

Robert Vadra News, मिली जानकारी के अनुसार रॉबर्ट वाड्रा को 9वें नंबर का आरोपी बनाया गया है। अब इस मामले पर अदालत 6 दिसंबर को विचार करेगी। संभावना है कि आने वाले दिनों में इस हाई-प्रोफाइल केस में राजनीतिक तापमान और बढ़ सकता है। इस मामले में फिलहाल राबर्ट वाड्रा या कांग्रेस की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है।

 ⁠

रॉबर्ट वाड्रा का संजय भंडारी केस से क्या कनेक्शन?

बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ED की जांच लंदन की दो संपत्तियों से जुड़ी है, जो ब्रिटेन के हथियार डीलर संजय भंडारी के नाम पर दर्ज हैं। ED इन दोनों संपत्तियां को वाड्रा की बेनामी संपत्तियां मान रही है। ED अब संजय भंडारी के साथ उनके कथित संबंधों की जांच में जुटी है। हालांकि, वाड्रा इन आरोपों को हमेशा खारिज करते रहे हैं और ED पर परेशान करने का आरोप लगाया है।

Robert Vadra News, अधिकारियों की माने तो ब्रायनस्टन स्क्वायर प्रॉपर्टी का पैसा वाड्रा ने दिया था और उनके कहने पर ही उसका नवीनीकरण हुआ था। ED ने यह भी बताया कि वाड्रा अपनी लंदन यात्राओं के दौरान इस प्रॉपर्टी में कई बार रुके थे। ED ने 2016 में इस मामले में PMLA के तहत केस दर्ज किया था। ये दोनों संपत्तियां अब ‘अपराध की आय’ के तौर पर जांच के दायरे में शामिल हैं।

रॉबर्ट वाड्रा ने किया मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन

बीते महीने, रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया था, जिनमें यह दावा किया गया था कि वह ईडी के समन से बच रहे हैं। उनके अधिवक्ता ने कहा था कि ये खबरें पूरी तरह से असत्य और तथ्यहीन हैं। उन्होंने दोहराया था कि वाड्रा ने पिछले एक दशक से ईडी के सभी समन और दस्तावेजों की मांगों का पूर्ण अनुपालन किया है।

इन्हे भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com