Korba News: मौत ने दी चुपके से दस्तक, मुंह में छिपकली घुसने से गई मासूम की जान

Child dies after lizard enters mouth in Korba मौत ने दी चुपके से दस्तक, मुंह में छिपकली घुसने से गई मासूम की जान

Korba News: मौत ने दी चुपके से दस्तक, मुंह में छिपकली घुसने से गई मासूम की जान

Child dies after lizard enters mouth in Korba's Bankimongra

Modified Date: July 24, 2023 / 05:42 pm IST
Published Date: July 24, 2023 5:42 pm IST

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बांकीमोंगरा इलाके से एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जहां तीन वर्षीय मासूम बच्चे के मुंह में छिपकली के घुस जाने से उसकी मौत हो गई। नागिनभंटा मुहल्ले में सामने आई इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है।

READ MORE:  नशेड़ियों के लिए बड़ी मात्रा में लाई जा रही थी ये खास दवा, ऑपरेशन निजात ने प्लान पर फेरा पानी

बताया जा रहा है कि, घटना के वक्त मासूम की मां कुछ सामान लेने दुकान गई हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की विवचेना कर रही है। घटना कोरबा के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार, राजकुमार पांडे का पूरा परिवार नागिनभांठा में रहता है। दो भाई बहनों में छोटा बेटा जगदीश पांडे घर के पास ही खेल रहा था तभी मासूम की मां पास में ही मौजूद दुकान में कुछ सामान लेने गई थी। इस दौरान जहरीली छिपकली मासूम के मुंह में घुस गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

READ MORE:  छत्तीसगढ़ के बुकी झारखंड में चला रहे थे ऑनलाईन सट्टा रेड्डी अन्ना, छः सटोरिये गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर लाश को पीएम के लिए भेज दिया। पीएम के बाद ही बच्चे का शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी। मासूम की मौत से इलाके में शोक का माहौल है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में