Korba Latest News: पशु वाहन में दिखा CM और दिग्गज नेताओ का कटआउट.. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से निगम की किरकिरी, जिम्मेदारों को शोकॉज नोटिस जारी..

निगम के उप अभियंता अश्विनी दास को राज्योत्सव स्थल पर होर्डिग लगाने का दायित्व सौंपा गया है। स्वच्छता निरीक्षक रविंद्र थवाईत पशुओं वाले काऊ कैचर वाहन के प्रभारी हैं और उप अभियंता अभय मिंज निगम के वाहन शाखा में वाहनों की मॉनिटरिंग करने के प्रभारी हैं।

Korba Latest News: पशु वाहन में दिखा CM और दिग्गज नेताओ का कटआउट.. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से निगम की किरकिरी, जिम्मेदारों को शोकॉज नोटिस जारी..

Korba Latest News || Image- Social Media File


Reported By: dhiraj dubay,
Modified Date: November 3, 2025 / 04:45 pm IST
Published Date: November 3, 2025 3:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पशु वाहन में नेताओं के कटआउट
  • निगम की किरकिरी, वीडियो वायरल
  • अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी

Korba Latest News: कोरबा: छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर ओपन थिएटर में 2 से 4 नवम्बर तक होने वाले राज्योत्सव कार्यक्रम स्थल पर छत्तीसगढ़ के नेताओं मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, श्रम मंत्री आदि के कट आउट को लगाने के लिए इनका परिवहन पशु ट्राली में किए जाने के मामले को महापौर के निर्देश पर आयुक्त ने गंभीरता से लिया है।

आयुक्त ने जारी किया शोकॉज नोटिस

ऐसा दूसरी बार हुआ है जब नेताओं के कट आउट पशु ट्राली में ढोए गए हों। पहली बार चेतावनी दी गई थी किंतु दूसरी बार वही गलती दोहराने पर आयुक्त ने इन अधिकारियों से 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। जवाब संतोषप्रद ना होने पर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

छग सिविल सेवा आचरण उल्लंघन

Korba Latest News: निगम के उप अभियंता अश्विनी दास को राज्योत्सव स्थल पर होर्डिग लगाने का दायित्व सौंपा गया है। स्वच्छता निरीक्षक रविंद्र थवाईत पशुओं वाले काऊ कैचर वाहन के प्रभारी हैं और उप अभियंता अभय मिंज निगम के वाहन शाखा में वाहनों की मॉनिटरिंग करने के प्रभारी हैं। इन तीनों की जानकारी में पशु ट्राली में नेताओं के कट आउट एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाये गए। इनका यह कृत्य कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही वाला माना गया है और छग सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत उल्लंघन मानते हुए इन्हें कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इन तीनों अधिकारियों को 48 घंटे का समय निगम आयुक्त ने दिया है। इस पूरे मामले ने निगम निगम के नेता प्रतिपक्ष ने भी निगम प्रशासन को घेरा है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown