Korba Balco Crime News: बेरहम हुआ BALCO!.. दो नाबालिगों को गार्ड और कर्मी ने अधमरा होते तक पीटा, थाने में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज..

यह घटना कई सवाल खड़े करती है। अगर नाबालिग बच्चों ने किसी अपराध की कोशिश की थी, तो उचित प्रक्रिया के तहत उन्हें पुलिस को सौंपा जाना चाहिए था। लेकिन, सुरक्षाकर्मियों द्वारा इस तरह की हिंसा करना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि यह मानवता के प्रति असंवेदनशीलता को भी दर्शाता है।

Korba Balco Crime News: बेरहम हुआ BALCO!.. दो नाबालिगों को गार्ड और कर्मी ने अधमरा होते तक पीटा, थाने में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज..

Crime registered against two Balco workers || Image- News Reverting


Reported By: dhiraj dubay,
Modified Date: January 24, 2025 / 07:31 pm IST
Published Date: January 24, 2025 7:15 pm IST

Crime registered against two Balco workers: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक और शर्मनाक घटना सामने आई है। बालको प्लांट में तैनात सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों ने दो नाबालिग लड़कों को बेरहमी से पीट डाला। बताया जा रहा है कि ये बच्चे प्लांट के अंदर पकड़े गए थे, जिसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले करने के बजाय सुरक्षाकर्मियों ने बेल्ट और लाठी से बर्बर हमला किया। इस क्रूरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पीड़ित बच्चों की पीठ और शरीर पर गहरे घाव और चोट के निशान पाए गए हैं। घटना के बाद बच्चों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

Read More: Chhattisagrh Naxalites Latest News: : सरेंडर करो या फिर सीधे ढेर!.. बीजापुर में 14 नक्सली गिरफ्तार, नारायणपुर में 9 ने डाले पुलिस के सामने हथियार

चोरी की कोशिश का आरोप

सूत्रों के मुताबिक, इन नाबालिग बच्चों पर आरोप है कि वे चोरी की नीयत से बालको प्लांट के अंदर घुसे थे। हालांकि, इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। यहां सवाल यह उठता है कि अगर बच्चे चोरी के इरादे से भी आए थे, तो उन्हें कानून के हवाले करने के बजाय सुरक्षाकर्मियों ने कानून को अपने हाथ में क्यों लिया?

 ⁠

पुलिस ने दर्ज किया मामला

Crime registered against two Balco workers: घटना के उजागर होने के बाद बालको थाना पुलिस ने सुरक्षाकर्मियों और अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि घटना के दौरान कौन-कौन से कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी शामिल थे।

Read More: Recruitment exams postponed in CG: छत्तीसगढ़ के युवाओं को चुनावी झटका.. निकाय इलेक्शन के चलते स्थगित हुई विभागीय परीक्षाएं, आदेश जारी..

क्या बालको प्रबंधन करेगा न्याय?

यह घटना कई सवाल खड़े करती है। अगर नाबालिग बच्चों ने किसी अपराध की कोशिश की थी, तो उचित प्रक्रिया के तहत उन्हें पुलिस को सौंपा जाना चाहिए था। लेकिन, सुरक्षाकर्मियों द्वारा इस तरह की हिंसा करना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि यह मानवता के प्रति असंवेदनशीलता को भी दर्शाता है। यह मामला एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या बालको प्लांट में सुरक्षा के नाम पर इस तरह की बर्बरता जायज है? क्या कानून-व्यवस्था लागू करने के लिए बालको के लोग खुद कानून तोड़ सकते हैं? पुलिस की जांच से उम्मीद की जा रही है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित बच्चों को न्याय मिलेगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown