Korba News: विस्फोट से गूंज उठी ट्रांसफार्मर फैक्ट्री, बस्तीवासियों में अफरातफरी का माहौल
Fierce fire broke out in the transformer factory running inside Risdi Basti विस्फोट से गूंज उठी ट्रांसफार्मर फैक्ट्री, बस्तीवासियों में अफरातफरी का माहौल
Fierce fire broke out in the transformer factory running inside Risdi Basti
कोरबा। रिसदी बस्ती के भीतर चल रहे ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की लपटें और विस्फोट से बस्तीवासियों में अफरातफरी का माहौल बन गया। पार्षद की सूचना पर मौके पर पहुंची नगर सेना और बालको की दमकल वाहन ने फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया।
इधर वार्ड पार्षद ने फैक्ट्री संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों की माने तो प्रशासन से शिकायत के बाद भी फैक्ट्री चल रही थी। घटना के बाद बस्तीवासियों में आक्रोश देखा जा सकता है। लोग यहां से फैक्ट्री को हटाने की मांग कर रहे हैं। समय रहते आग पर काबु नही पाने से घट बड़ी घटना घट सकती थी।


Facebook


