Katghora Ka Raja Images: नहीं देखा होगा 111 फुट ऊंचा ऐसा भव्य गणपति पंडाल!.. पद्मनाभ मंदिर के भीतर विराजे विशाल गणनायक, देखें Videos
आयोजन की एक और विशेषता यह है कि यहां प्रतिदिन गंगा आरती की थीम पर आरती की जा रही है। यहां हजारों की संख्या में लोग न सिर्फ कोरबा, बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों और राज्यों से भी यहां दर्शन और भव्य सजावट देखने के लिए पहुंच रहे हैं।
Katghora Ka Raja Images || Image- IBC24 News File
- कटघोरा में 111 फुट ऊँचा गणेश पंडाल
- पद्मनाभस्वामी मंदिर की थीम पर सजावट
- प्रतिदिन गंगा आरती का आकर्षक आयोजन
Katghora Ka Raja Images: कोरबा: गणेश चतुर्थी की शुरुआत के साथ ही गणेशोत्सव के धूम भारत समेत छत्तीगसढ़ में भी देखी जा रही है। बात करें प्रदेश के उर्जाधानी कोरबा के सबसे बड़े नगर कटघोरा की तो यहाँ के स्थानीय श्रद्धालुओं को एक अनोखा नज़ारा देखने को मिल रहा है। स्थानीय समिति ने इस बार आयोजन स्थल यानि पंडाल को केरल के तिरुअनन्तपुरम स्थित प्रसिद्ध पद्मनाभस्वामी मंदिर की थीम पर सजाया है। यह इतना आकर्षक और भव्य है कि, लोग ठहरकर इस कृति को निहारने पर मजबूर हो रहें है।
111 फुट ऊँचा पंडाल बना कौतूहल
विशेष रूप से कलकत्ता से आए कारीगरों ने करीब 2 महीने की मेहनत के बाद युद्ध स्तर पर 111 फुट ऊँचे पंडाल का निर्माण किया है, जो न केवल जिले बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में आस्था और आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस बार गणेश प्रतिमा भी खास तैयार हो रही है। 21 फुट ऊँची विशाल और आकर्षक प्रतिमा का निर्माण राजनांदगांव जिले के ग्राम थनौद स्थित राधे आर्ट गैलरी में तैयार किया गया है। यह प्रतिमा “कटघोरा का राजा” नाम से प्रसिद्ध है।
हर दिन गंगा आरती बना आकर्षण
Katghora Ka Raja Images: आयोजन की एक और विशेषता यह है कि यहां प्रतिदिन गंगा आरती की थीम पर आरती की जा रही है। यहां हजारों की संख्या में लोग न सिर्फ कोरबा, बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों और राज्यों से भी यहां दर्शन और भव्य सजावट देखने के लिए पहुंच रहे हैं। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का मकसद केवल भव्य पंडाल और प्रतिमा का प्रदर्शन नहीं है, बल्कि समाज में भक्ति, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना भी है।

Facebook



