Korba CAF soldier firing: कोरबा में CAF के जवान ने दो रिश्तेदारों को गोली मारकर उतारा मौत के घाट.. क्या इस वजह से की फायरिंग?..

बताया गया कि ग्राम रलिया निवासी टेकराम बिंझवार आज अपने ससुराल ग्राम महुआडीह पहुंचा। यहां उसने अपने सर्विस रायफल से चाचा ससुर की बेटी मंदासा पर गोली चला दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

Korba CAF soldier firing: कोरबा में CAF के जवान ने दो रिश्तेदारों को गोली मारकर उतारा मौत के घाट.. क्या इस वजह से की फायरिंग?..

Korba CAF soldier firing || Image- IBC24 News File

Modified Date: September 10, 2025 / 01:37 pm IST
Published Date: September 10, 2025 1:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • साली और चाचा ससुर की गोली मारकर हत्या
  • सर्विस रायफल से किया दोहरा मर्डर
  • स्थानीय लोगों ने जवान को पकड़ा

Korba CAF soldier firing: कोरबा: जिले से एक सनसनीखेज खबर निकलकर सामने आ रही है। जिले के हरदीबाजार पुलिस थाना अंतर्गत डबल मर्डर की घटना को CAF के जवान ने अंजाम दिया है।

READ MORE: Raipur Police Commissionerate News: रायपुर में इसी साल से कमिश्नर प्रणाली लागू!.. सरकार ने बनाई 7 अफसरों की कमेटी, ये IPS हैं CP बनने की दौड़ में

साली ने मौके पर चाचा ससुर की अस्पताल में मौत

सूत्रों के मुताबिक 13वीं बटालियन बांगो (अब मड़वारानी मुख्यालय) में कार्यरत (अरमोरर) जवान टेकराम बिंझवार की ड्यूटी आज कोरबा प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री व मंत्रियों की सुरक्षा संबंधी कार्यों को लेकर थी। उसने अपनी हाजिरी भी लगाई लेकिन इस बीच वह अपने गांव हरदी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदपुर/उमेंदीभाठा पहुंच गया। यहां उसने छिंदपुर नदी के पुल पर मंदिर के पास अपनी सर्विस रायफल से सुबह करीब 11:50 बजे दो लोगों पर गोली दाग दी। प्रारंभिक सूचनाओं के मुताबिक इसमें से एक उसकी साली और दूसरा चाचा ससुर है। एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे को अस्पताल ले जाया गया है।

स्थानीय लोगों ने पकड़ा कातिल जवान को

Korba CAF soldier firing: स्थानीय लोगों के मुताबिक़ खबर है कि उसने अपने साले पर भी गोली चलाई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन मानसिक व पारिवारिक तनाव को कारण बताया जा रहा है। आरोपी जवान का निवास ग्राम महुआडीह बताया जा रहा है। दिन दहाड़े बीच सड़क पर हुए इस घटनाक्रम से हरदी बाजार क्षेत्र व महकमे में सनसनी फैल गई है। स्थानिय ग्रामीणों ने हमलावर जवान को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

READ ALSO: Nepal Zen G Protest: नेपाल के एयरपोर्ट में फंसे रायपुर के लोग.. निकले थे कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर, हिंसा में अब तक 22 की मौत

सर्विस रायफल से दागी गोलियां

बताया गया कि ग्राम रलिया निवासी टेकराम बिंझवार आज अपने ससुराल ग्राम महुआडीह पहुंचा। यहां उसने अपने सर्विस रायफल से चाचा ससुर की बेटी मंदासा पर गोली चला दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इसी दौरान आरोपी का उसके चाचा ससुर राजेश बिंझवार से सामना हो गया और बीच सड़क चाचा ससुर पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे भी मौत के घाट उतार दिया। उसके सिर पर खून इस कदर सवार था कि ससुराल पक्ष का जो भी सामने आता, उसे मार देता लेकिन उसे दबोच लिया गया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown