Korba News: तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी, कामकाज हुआ ठप्प

Korba News: तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी, कामकाज हुआ ठप्प

Korba News: तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी, कामकाज हुआ ठप्प

Korba News


Reported By: dhiraj dubay,
Modified Date: June 22, 2024 / 11:33 am IST
Published Date: June 22, 2024 11:33 am IST

कोरबा। Korba News:  छत्तीसगढ़ प्रदेश सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मचारी व अधिकारी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर चले गए हैं। इसकी सूचना कुछ माह पूर्व अधिकारियों को दे दी गई थी। मांगें पूरी नहीं होने से नाराज जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हैल्थ वैलनेस सेंटर, उप स्वास्थ्य केंद्र सहित जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों एकत्र होकर तानसेन चौक में आंदोलन पर डटे हुए हैं।

Read More: Jagannath Snan Yatra 2024: महाप्रभु जगन्नाथ की स्नान यात्रा आज, 108 कलशों के अभिमंत्रित जल से करेंगे स्नान 

आंदोलन पर बैठे स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया कि उनकी तीन सूत्रीय मांग है। प्रमुख मांगों में 8 माह से लंबित कार्य आधारित वेतन का शीघ्र भुगतान, गृह जिले में स्थानांतरण की अनुमति तथा मुख्यालय निवास का दायरा 8 किमी के अंतर्गत किया जाना शामिल है। पवन कुमार वर्मा जिला संयोजक कांकेर की सेवा समाप्ति के आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त की मांग भी उठाई गई। उक्त मांगों के साथ धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है।

 ⁠

Read More: Vastu Tips: सूर्यास्त के बाद किसी को न दें ये 2 चीजें, वरना खत्म हो सकती हैं आपकी खुशियां 

Korba News: कहा गया कि, जब तक मांगी पूरी नहीं होगी तब तक अनिश्चित कालीन आंदोलन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन में उमाशंकर धरमा जिला संयोजक सीएचओ, सुष्मिता परीदा कोषाध्यक्ष, तात्या यादव, महेंद्र उईके, आरती जांगड़े सहित सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मचारी व अधिकारी शामिल रहे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में