पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में तबादला, 161 पुलिसकर्मियों के बाद अब फिर 37 का स्थानांतरण आदेश जारी

transfers in police department : पूर्व में जारी लिस्ट में एसपी उदय किरण ने शहरी थानों में लंबे समय से जमे पुलिसकर्मियों की लिस्ट बनाकर उन्हें ग्रामीण एरिया में भेजा था। जबकि ग्रामीण एरिया में काम करने वाले पुलिसकर्मियों को शहरी इलाकों में काम करने का मौका दिया गया था।

पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में तबादला, 161 पुलिसकर्मियों के बाद अब फिर 37 का स्थानांतरण आदेश जारी
Modified Date: April 26, 2023 / 06:58 pm IST
Published Date: April 26, 2023 6:58 pm IST

transfers in police department korba: कोरबा। एसपी उदय किरण ने 36 घंटे के भीतर दूसरी तबादला लिस्ट निकाली है। 24 तारीख को हुए तबादला आदेश में 161 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया था। जिसके बाद जारी दूसरी सूची में कुल 37 प्रधान आरक्षक व आरक्षकों का तबादला किया गया है।

read more: इस्मा ने 2022-23 के लिए चीनी उत्पादन अनुमान 3.5 प्रतिशत घटाकर 328 लाख टन किया

जारी सूची में महिला आरक्षको का भी तबादला किया गया है। पूर्व में जारी लिस्ट में एसपी उदय किरण ने शहरी थानों में लंबे समय से जमे पुलिसकर्मियों की लिस्ट बनाकर उन्हें ग्रामीण एरिया में भेजा था। जबकि ग्रामीण एरिया में काम करने वाले पुलिसकर्मियों को शहरी इलाकों में काम करने का मौका दिया गया था।

 ⁠

read more: उबर की 30 मिनट से 90 दिन पहले कैब बुक करने की सेवा अब छह और शहरों में

एक ही जगह में लंबे समय तक पदस्थ रहने पर पुलिस कर्मियों की अपराधियों से सांठगांठ होने की संभावना के चलते एसपी उदय किरण ने लंबे समय से शहरी एरिया में पदस्थ पुलिसकर्मियों को प्रशासनिक कसावट के लिए ग्रामीण थानों में भेज दिया है जिसका असर जिले की पुलिसिंग में भी दिखाई देगा।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com