कोरबा में बड़ा हादसा, नहर में पिकअप गिरने से तीन बच्चे समेत पांच लोग बहे, मचा हड़कंप

Major accident in Korba: मिली जानकारी के अनुसार कोरबा-चांपा मार्ग पर निर्मित जिले के प्रवेश द्वार मुकुंदपुर से मड़वारानी मार्ग पर एक हादसा हो गया। सक्ती जिले के ग्राम रेड़ागांव से खरहरी की ओर जा रहा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा।

कोरबा में बड़ा हादसा, नहर में पिकअप गिरने से तीन बच्चे समेत पांच लोग बहे, मचा हड़कंप

Mumbai Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: April 13, 2025 / 05:47 pm IST
Published Date: April 13, 2025 5:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 2 महिलाएं सहित 3 बच्चे लापता
  • नहर के पानी में पांच लोग बह गए
  • मुकुंदपुर से मड़वारानी मार्ग पर हादसा

कोरबा: Major accident in Korba कोरबा में अनियंत्रित होकर एक पिकअप नहर में गिर गई है, जिसके बाद नहर के पानी में पांच लोग बह गए हैं। घटना की जानकारी के बाद जिले के एसपी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया गया। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार कोरबा-चांपा मार्ग पर निर्मित जिले के प्रवेश द्वार मुकुंदपुर से मड़वारानी मार्ग पर एक हादसा हो गया। सक्ती जिले के ग्राम रेड़ागांव से खरहरी की ओर जा रहा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। पिकअप वाहन में कई ग्रामीण सवार थे, जो किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम खरहरी जा रहे थे।

read more:  प्रस्तावित भारत-अमेरिका व्यापार समझौते में ‘शून्य-पर-शून्य’ शुल्क नीति की संभावना नहीं: अधिकारी

 ⁠

Major accident in Korba , हादसे के बाद कुछ लोग नहर से बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन 2 महिलाएं सहित 3 बच्चे लापता बताये जा रहे हैं। उक्त घटना के बाद पिकअप वाहन चालक घटना स्थल से फरार बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के सहित घटना स्थल पहुंचे।

पूछताछ में बताया गया है कि वाहन में जो लोग खड़े थे, वही पानी में डूबे हैं। पानी में डूबे लोगों की तलाश जारी है। गोताखोरों की एक टीम सक्ती जिले के ग्राम नगरदा पहुंची है, जहां नहर में उनकी तलाश की जा रही है। वहीं नहर से हादसे का शिकार हुई पिकअप वाहन को बाहर निकाल लिया गया है।

read more: Blast in Crackers Factory: बड़ा हादसा! पटाखा फैक्ट्री में आग लगते ही हुआ विस्फोट, 2 महिलाओं समेत 8 लोगों की मौत

कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, वहीं अब तक पांच लोगों की लापता होने की जानकारी मिल रही है, तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि सक्ति जिले से कोरबा छठी कार्यक्रम में शामिल होने पिकअप वाहन में आ रहे थे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com