Korba Latest News: कोरबा कलेक्टर के खिलाफ धरना देंगे पूर्व गृहमंत्री ननकीराम!.. बताया ‘हिटलर’, सरकार को दिया कार्रवाई का अल्टीमेटम..
इस मामले पर जब प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, ननकीराम कंवर पार्टी के वरिष्ठ नेता है। ननकीराम कंवर की भावनाओं को मुख्यमंत्री समझेंगे और वे उनसे बातचीत करेंगे।
Korba Latest News || Image- IBC24 News File
- ननकीराम ने कलेक्टर को बताया 'हिटलर'
- मुख्यमंत्री को भेजा हटाने का पत्र
- कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
Korba Latest News: कोरबा: अपने बेबाकी और बगावती तेवर कोई लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले, छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व गृहमंत्री और कोरबा जिले के दिग्गज आदिवासी नेता ननकीराम कंवर ने फिर एक बार जिले के अफसरशाही से दो-दो हाथ करने का मन बना लिया है। उन्होंने कोरबा जिले के मौजूदा कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व विधायक कँवर ने प्रदेश सरकार के मुखिया विष्णु देव साय को खत लिखकर जिले के कलेक्टर को तीन दिनों के भीतर हटाने का आग्रह किया है। कलेक्टर के खिलाफ सीएम साय को लिखा गया उनका खत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ननकीराम ने जिलाधिकारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें ‘हिटलर’ तक कह दिया है।
क्या लिखा है खत में
सीएम को लिखे गये शिकायती पत्र में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने दवा किया है कि, लोकसेवक के पद पर होते हुए भी जिले के कलेक्टर स्थानीय लोगों को टारगेट कर रहे है, अपने संवैधानिक पद का दुरूपयोग कर रहे है।
ननकीराम ने आगे लिखा है, “वह किसी अंग्रेज जमाने के हिटलर प्रशासक से कम नहीं है। मेरे द्वारा इनके विरुद्ध कई मामलो को सरकार के संज्ञान में लाया गया लेकिन सरकार की मौन रहना प्रदर्शित करता है कि, अजित वसंत को सरकार में बैठे नेता व अधिकारियो का संरक्षण मिल रहा है, जिससे इनका मनोबल बढ़ा हुआ है।
कलेक्टर की कार्यशैली ‘लोकतंत्र के लिए खतरा’
Korba Latest News: छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद भी ऐसे कलेक्टरों के काम काज से लोगो के हित में काम नहीं होना और लोगो के अधिकार का हनन करना, जबरन किसी व्यक्ति विशेष का कब्ज़ा हटवा देना और व्यक्तिगत दुश्मनी का उपयोग संवैधानिक शक्ति का दुरूपयोग अपने अधीनस्थ अधिकारियों पर दबाव बनाकर किया जाना न्याय हित में नहीं है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है।”
कांग्रेस ने बनाया मुद्दा
सोशल मीडिया पर कांग्रेस ने ननकीराम के इस पत्र को साझा करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म पर लिखा, “भाजपा के दिग्गज लगातार विष्णुदेव सरकार की ताबूत में किल ठोकने में लगे हुए हैं , इसमें ताजा कील ननकी राम कंवर जी ने ठोंकी हैं। आदिवासी अस्मिता का अपमान करने वाली यह सरकार बुरी तरह से बेनकाब हो चुकी है इस बार ननकी राम कंवर जी ने मोर्चा खोल दिया हैं। अफसर के सहारे कॉर्पोरेट परस्ती में मस्त के सरकार अब और छत्तीसगढ़ियों का अपमान नहीं कर सकती। मुख्यमंत्री विष्णुदेव जी को दिन गिनना शुरू कर देना चाहिए।”
भाजपा के दिग्गज लगातार विष्णुदेव सरकार की ताबूत में किल ठोकने में लगे हुए हैं
इसमें ताजा कील ननकी राम कंवर जी ने ठोंकी हैं
आदिवासी अस्मिता का अपमान करने वाली यह सरकार बुरी तरह से बेनकाब हो चुकी है इस बार ननकी राम कंवर जी ने मोर्चा खोल दिया हैं।
अफसर के सहारे कॉर्पोरेट परस्ती… pic.twitter.com/yh1VtShZ2Y— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) September 23, 2025
सीएम करेंगे ननकीराम से चर्चा
Korba Latest News: इस मामले पर जब प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, ननकीराम कंवर पार्टी के वरिष्ठ नेता है। ननकीराम कंवर की भावनाओं को मुख्यमंत्री समझेंगे और वे उनसे बातचीत करेंगे।
यह भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से इतर राष्ट्रपति ट्रंप, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ से मुलाकात करेंगे…

Facebook



