Korba Hasdeo News : हसदेव के डुबान में 72 घंटो बाद मिली एक दोस्त की लाश.. 2 और की खोजबीन अभी भी जारी, जाने कैसे हुए थे लापता
एसडीआरएफ और नगर सेना की टीमें लापता छात्रों की तलाश में लगातार जुटी हुई हैं। स्थानीय प्रशासन ने भी रेस्क्यू अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। परिजनों की बेचैनी बढ़ती जा रही है, और पूरे क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल बना हुआ है।
Three friends drowned in Hasdeo river in Korba || Image- IBC24 News File
- कोरबा के हदसेव नदी के डुबान में बड़ा हादसा
- नहाने उतरे तीन दोस्त गहराई में जाकर लापता
- 72 घंटो बाद एक दोस्त की लाश बरामद
Three friends drowned in Hasdeo river in Korba: कोरबा: जिले के दर्री क्षेत्र में हसदेव नदी में डूबे तीन कॉलेज छात्रों में से एक का शव 72 घंटे बाद बरामद किया गया है। गुरुवार को एसडीआरएफ और नगर सेना की संयुक्त रेस्क्यू टीम ने 27 वर्षीय सागर चौधरी का शव नदी में जलकुंभी के नीचे फंसा पाया।
कोरबा में हसदेव के डुबान में डूबे 3 दोस्त
दरअसल यह दर्दनाक घटना सोमवार सुबह घटी थी, जब तीन छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। परिजनों ने जब पुलिस को सूचना दी, तो तुरंत ही खोजबीन शुरू की गई। रेस्क्यू टीम ने हसदेव नदी के बिंझरा घाट के पास छात्रों की बाइक और कपड़े बरामद किए, जिससे उनके डूबने की आशंका और गहरी हो गई। इसके बाद लगातार तलाश जारी रही, और गुरुवार को सागर चौधरी का शव बरामद कर लिया गया।
दो छात्रों की तलाश अब भी जारी
Three friends drowned in Hasdeo river in Korba : लापता छात्रों की पहचान 18 वर्षीय आशुतोष सोनिकर और 19 वर्षीय बजरंग प्रसाद के रूप में हुई है। सागर चौधरी का शव मिलने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, जबकि अन्य दो छात्रों के परिजन अभी भी उनकी सलामती की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
एसडीआरएफ और नगर सेना की टीमें लापता छात्रों की तलाश में लगातार जुटी हुई हैं। स्थानीय प्रशासन ने भी रेस्क्यू अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। परिजनों की बेचैनी बढ़ती जा रही है, और पूरे क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल बना हुआ है।
No products found.
Last update on 2025-11-30 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



