SDM Transfer and Posting: छत्तीसगढ़ के इस जिले में चार SDM का तबादला.. देखें कलेक्टर दफ्तर से जारी किया गया ट्रांसफर-पोस्टिंग लिस्ट..
आदेश के मुताबिक़ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और डिप्टी कलेक्टर रोहित सिंह, जो कटघोरा में पदस्थ होने के बाद जिला मुख्यालय में तैनात थे, उन्हें अब पाली अनुविभाग का एसडीएम नियुक्त किया गया है।
Chhattisgarh SDM Transfer and Posting || Image- IBC324 News File
- कोरबा जिले में प्रशासनिक फेरबदल
- तीन डिप्टी कलेक्टरों के तबादले
- नई पदस्थापना सूची जारी
Chhattisgarh SDM Transfer and Posting: कोरबा: प्रशासनिक कामकाज में कसावट लाने के मद्देनजर जिले के कलेक्टर अजीत वसंत ने जिले के तीन डिप्टी कलेक्टर और एक संयुक्त कलेक्टर के पदस्थापना स्थल में बदलाव किया है। इस फेरबदल के संबंध में जिला मुख्यालय की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है।
बदले गये अनुविभागीय दंडाधिकारी
Chhattisgarh SDM Transfer and Posting: आदेश के मुताबिक़ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और डिप्टी कलेक्टर रोहित सिंह, जो कटघोरा में पदस्थ होने के बाद जिला मुख्यालय में तैनात थे, उन्हें अब पाली अनुविभाग का एसडीएम नियुक्त किया गया है। पाली की एसडीएम सीमा पात्रे को जिला मुख्यालय बुला लिया गया है। इसी तरह कटघोरा सब डिवीजन के प्रभारी अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर मनोज कुमार बंजारे को पोंड़ी-उपरोड़ा अनुविभाग का एसडीएम नियुक्त किया गया है जबकि पोंड़ी-उपरोड़ा एसडीएम तुलाराम भारद्वाज का जिला मुख्यालय तबादला कर दिया गया है। देखें पूरी लिस्ट..

इन्हें भी पढ़ें:
UP Road Accident: गहरी खाई में गिरी पिकअप वाहन, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी

Facebook



