Korba Coal Mines Accident: कोरबा के माइंस में दफ़न हुई दो जिंदगियां.. कोयले की चोरी करने पहुंचे थे 3 लोग, अचानक ढह गया खदान का हिस्सा

सईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी सनीश कुमार ने कहा कि कंपनी की खनन गतिविधियों में कोई दुर्घटना नहीं हुई है और कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों के खदान में अवैध रूप से घुसने और हताहत होने की जानकारी पुलिस से मिली है।

Korba Coal Mines Accident: कोरबा के माइंस में दफ़न हुई दो जिंदगियां.. कोयले की चोरी करने पहुंचे थे 3 लोग, अचानक ढह गया खदान का हिस्सा

Two killed in coal mine collapse in Korba || Image- Vecteezy


Reported By: dhiraj dubay,
Modified Date: May 27, 2025 / 11:40 am IST
Published Date: May 27, 2025 11:38 am IST
HIGHLIGHTS
  • कोरबा कोयला खदान धंसने से 2 युवकों की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल
  • गरीबी के चलते कोयला चोरी करने घुसे थे पीड़ित, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
  • एसईसीएल ने दुर्घटना से इनकार करते हुए कहा - "अवैध घुसपैठ की घटना"

Two killed in coal mine collapse in Korba: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एसईसीएल की गेवरा कोयला खदान में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई है। अवैध रूप से कोयला चोरी करने खदान में घुसे तीन युवकों में से दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान 18 वर्षीय विशाल यादव और 24 वर्षीय धन सिंह कंवर के रूप में हुई है। घायल 19 वर्षीय साहिल धनवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More: France president macron video viral : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को फ्लाइट में धक्का देती नजर आईं उनकी पत्नी, वीडियो वायरल 

कोरबा में धंसा कोयले का खदान

घटना तब हुई जब तीनों युवक सुबह-सुबह खदान में कोयला बीनने घुसे। अचानक हुए मिट्टी धंसने या किसी अन्य कारण से वे दब गए। विशाल और धन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साहिल किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि आर्थिक तंगी के कारण ये युवक खतरनाक खदान में कोयला चोरी करने मजबूर हुए।

 ⁠

Two killed in coal mine collapse in Korba: इस घटना ने एसईसीएल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल उठ रहे हैं कि कैसे बिना किसी रोक-टोक के लोग खदान में घुस जाते हैं? हादसे के बाद पुलिस ने मौका निरीक्षण किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच जारी है।

Read Also: Panchkula Suicide Latest Case: एक ही परिवार के 7 लोगों ने कर लिया सुसाइड.. कार भीतर बैठकर खा लिया जहर, वजह जानकर रह जायेंगे दंग

एसईसीएल को नहीं हैं जानकारी

वहीं, एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी सनीश कुमार ने कहा कि कंपनी की खनन गतिविधियों में कोई दुर्घटना नहीं हुई है और कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों के खदान में अवैध रूप से घुसने और हताहत होने की जानकारी पुलिस से मिली है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown