Korba news: स्कूल की छत पर काम कर रहा था मजदूर, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
स्कूल की छत पर काम कर रहा था मजदूर, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान Worker died after falling from the roof to avoid bee attack
Worker died after falling from the roof while trying to avoid bee attack
कोरबा। जिले के डीपीएस स्कूल के छत पर काम कर रहे मजदूरों पर मधुमक्ख्यिों ने हमला किया। इस दौरान 20 फिट उंचाई से गिरने के कारण एक की मजदूर की मौत हो गई। सिविल लाईन थाना क्षेत्र में कोसाबाड़ी में दयानंद पब्लिक स्कूल संचालित है, जहां आज छत पर काम चल रहा था। दोपहर करीब 12.30 बजे मधुमक्खियों ने वहां पर काम कर रहे मजदूरों पर हमला कर दिया।
read more: सुसाइड के 3 महीने बाद भी दर्ज नहीं हुआ FIR, न्याय का आस में विधवा महिला ने उठाया ऐसा कदम
मजदूर बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे, जिसमें एक मजदूर बचने के चक्कर में छत से 20 फीट नीचे गिर गया। घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मजदूर सर्वमंगला नगर निवासी 41 वर्षीय गोपाल जलतारे बताया गया है। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे जिनका रो-रो कर बुरा हाल है। घटना में साथ काम कर रहे मजदूर केशव प्रसाद समेत आधा दर्जन मजदूर मधुमक्खी के हमले से घायल हुए है। IBC24 से धीरज दुबे की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



