CG Vidhan Sabha Chunav 2023

CG Vidhan Sabha Chunav 2023:निर्वाचन आयोग की अभिनव पहल , पहली बार घरों में हुआ मतदान, बुजुर्गों और दिव्यांगों को मिली विशेष सुविधा

CG Vidhan Sabha Chunav 2023:निर्वाचन आयोग की अभिनव पहल , पहली बार घरों में हुआ मतदान, बुजुर्गों और दिव्यांगों को मिली विशेष सुविधा

Edited By :   Modified Date:  November 7, 2023 / 06:40 PM IST, Published Date : November 7, 2023/6:40 pm IST

CG Vidhan Sabha Chunav 2023: 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के होने वाले मतदान को लेकर एमसीबी जिले के अस्सी वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के मतदाताओें और चालीस प्रतिशत या उससे अधिक के दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्ट बैलेट का मतदान मतदाताओं के घर पहुंचकर कराया गया। लोकतंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा इस प्रकार की अभिनव पहल पहली बार की गई है जिससे कोई भी व्यक्ति अपने मताधिकार के अधिकार से वंचित न हो साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके।

Read More: Priyanka Gandhi in Dhamtari: प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर वार, विकास छोड़ सभी फालतू कामों में पैसे खर्च कर रहे पीएम मोदी

 दिव्यांगों को दी गई पोस्टल बैलेट की सुविधा

इसके लिए निर्वाचन टीम द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर पर ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया गया जो कल तक चलेगा। इस तरह की पहल से इन मतदाताओं के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है।  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक मनेन्द्रगढ़ में पच्चासी और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक दो भरतपुर सोनहत में इक्यासी मतदाता होम वोटिंग के तहत मत दे सकेंगे।

Read More: CG Vidhan Sabha Chunav 2023: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारीयों ने परिवार सहित किया मतदान, साझा किए खूबसूरत तस्वीरें

इसके लिए मतदान केंद्र की तरह सेक्टर ऑफिसर पीठासीन अधिकारी सहित अन्य सदस्यों की टीम बनाई गयी है। पूरे जिले में चौदह टीम बनाई गयी है जो होम वोटिंग के कार्य में लगी है। पहली बार इस तरह से हो रहे मतदान का जायजा लिया हमारे संवाददाता सतीश गुप्ता ने और मतदाताओं परिजनों व कलेक्टर से बात की।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें