Bhaiyalal Rajwade: ‘मुझे पार्टी ने मजदूर से मंत्री बनाया, मन में नहीं है कोई कसक’ जानें भैयालाल राजवाड़े ने क्यों कही ये बात
Bhaiyalal Rajwade: 'मुझे पार्टी ने मजदूर से मंत्री बनाया, मन में नहीं है कोई कसक' जानें भैयालाल राजवाड़े ने क्यों कही ये बात
Bhaiyalal Rajwade
कोरिया।Bhaiyalal Rajwade : रमन सिंह के मंत्रिमंडल में एक बार मंत्री और एक बार संसदीय सचिव की जिम्मेदारी संभाल चुके भैयालाल राजवाड़े को इस बार मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है। वह बैकुंठपुर विधानसभा से तीसरी बार विधायक बने हैं। भैयालाल ने सरपंच से मंत्री तक का सफर तय किया है।
Bhaiyalal Rajwade : बता दें कि राजवाड़े समाज में उनकी अच्छी पकड़ है उन्हें इस समाज से लेकर मंत्री बनाए जाने की उम्मीद थी, लेकिन उनकी जगह भटगांव विधायक लक्ष्मी राजवाड़े को मंत्री बनाया गया है। भैयालाल ने कहा उनको मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर उनके मन में कोई कसक नहीं है दिल में कोई दर्द नहीं है।

Facebook



