Lab Technician Recruitment: छत्तीसगढ़ में होने वाली इन दो भर्ती परीक्षाओं की तारीख बदली, अब दिन होगा एग्जाम, नोटिफिकेशन जारी
छत्तीसगढ़ में होने वाली इन दो भर्ती परीक्षाओं की तारीख बदली, Lab Technician Recruitment and Fisheries Inspector Recruitment Exam Postponed
JEE Main Final Answer Key। Image Credit: IBC24 File
रायपुरः Lab Technician Recruitment छत्तीसगढ़ में 29 सितम्बर को होने वाली प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा की तारीख बदल दी गई है। अब यह परीक्षा 6 अक्टूबर को अपरान्ह 2 बजे से 4.15 बजे तक होगी। नई तारीख को लेकर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) ने नोटिफिकेश जारी कर दिया है।
Lab Technician Recruitment व्यापमं ने कहा है कि प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती की लिखित परीक्षा अब 06 अक्टूबर 2024 को ली जाएगी। पूर्व में इस लिखित परीक्षा का आयोजन 29 सितम्बर को होना था, जिसे अपरिहार्य कारणों से संशोधित कर 06 अक्टूबर कर दिया गया है। उक्त परीक्षा 06 अक्टूबर को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में अपरान्ह 2 से 4.15 बजे तक होगी।
मतस्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा भी स्थगित
प्रयोगशाला तकनीशियन के अलावा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक मण्डल द्वारा 29 सितम्बर रविवार को संचालनालय मछली पालन विभाग, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत मत्स्य निरीक्षक पदों हेतु लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना था, जिसे अपरिहार्य कारणवंश स्थागित कर दिया गया है। हालांकि अभी इस भर्ती परीक्षा की नई तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।

Facebook



