Drunk lady teacher in school: स्कूल में शिक्षक के बाद अब शिक्षिका भी शराब के नशे में धुत्त, DEO ने किया निरीक्षण तो रह गए हैरान
drunk lady teacher in shool: जब शिक्षा अधिकारी ने पत्थलगांव के कोड़ेकेला विद्यालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया तो वह यह देखकर हैरान रह गए, क्योंकि इस विद्यालय की प्रधान पाठिका श्रीमती रीजे लकड़ा ही शराब के नशे में धुत्त मिली।
शराब पीकर स्कूल पहुंची शिक्षिका, image source: ibc24
रायपुर: drunk lady teacher in school शराब पीकर स्कूल पहुंचने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने पत्थलगांव के दो शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। अभिभावकों की शिकायत पर जब शिक्षा अधिकारी ने पत्थलगांव के कोड़ेकेला विद्यालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया तो वह यह देखकर हैरान रह गए, क्योंकि इस विद्यालय की प्रधान पाठिका श्रीमती रीजे लकड़ा ही शराब के नशे में धुत्त मिली।
पत्थलगांव के सरकारी स्कूलों में शराब का सेवन करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध सख्ती बरतने के बाद भी अभिभावकों की समस्या यथावत बनी हुई है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद भटनागर ने पत्थलगांव का प्राथमिक विद्यालय कोड़ेकेला की प्रधान पाठिका रीजे लकड़ा और दर्रापारा विद्यालय के सहायक शिक्षक अनूप पाल टोप्पो को शराब का सेवन कर स्कूल पहुंचने की शिकायत पर निलंबित कर दिया है।
read more: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे टूटकर 84.76 के अब तक के सबसे निचले स्तर पर
पत्थलगांव के इन दोनों शराबी शिक्षकों की जांच रिपोर्ट पहुंचने पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद भटनागर ने बड़ी कार्रवाही की है। शराब पीकर स्कूल पहुंचने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने पत्थलगांव के दो शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश जारी किया है।
बता दें कि इसके पहले जिला शिक्षा अधिकारी बीते छ: महिने में विभिन्न स्कूलों में शराब का सेवन कर विद्यालय पहुंचने वाले सात शिक्षकों को निलंबित किया जा चुका है। इसके बाद भी शराबी शिक्षक अपनी आदत में सुधार नहीं ला रहे हैं।

Facebook



