Raipur Crime News: दिनदहाड़े कार से लाखों रूपए की चोरी… मोबाइल पर आया अनलॉक का नोटिफिकेशन तो कारोबारी के उड़े होश

दिनदहाड़े CG 04 ढाबे के बाहर पार्क की गई कारोबारी की लॉक कार से 6 लाख रुपये नकद से भरा बैग चोर पार कर गए। व्यापारी को मोबाइल पर कार के अनलॉक होने का नोटिफिकेशन मिला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

Raipur Crime News: दिनदहाड़े कार से लाखों रूपए की चोरी… मोबाइल पर आया अनलॉक का नोटिफिकेशन तो कारोबारी के उड़े होश
Modified Date: October 9, 2025 / 12:24 pm IST
Published Date: October 9, 2025 12:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • व्यापारी की लॉक कार से 6 लाख रुपये नकद से भरा बैग चोरी हुआ।
  • मोबाइल पर कार के अनलॉक होने की सूचना मिली, तब जाकर पता चला।
  • घटना से एक बार फिर हाईवे और शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे हैं।

Raipur Crime News: राजधानी में एक बार फिर उठाईगिरी की बड़ी वारदात सामने आई है जहाँ नेशनल हाईवे पर स्थित एक ढाबे के बाहर खड़ी कारोबारी की कार से 6 लाख रुपए से भरा हुआ बैग चोरी हो गया। ये वारदात न सिर्फ दिनदहाड़े हुई बल्कि इतनी सफाई से अंजाम दी गई कि किसी को भनक तक नहीं लगी। फिलहाल सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।

कारोबार के सिलसिले में रायपुर आए थे व्यापारी

जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यापारी भावेश चांडक महासमुंद निवासी हैं और किराना के होलसेल कारोबार से जुड़े हुए हैं। वो अपने कुछ साथियों के साथ रायपुर के डूमरतराई होलसेल मार्केट में कुछ काम से आए थे। बाजार में काम निपटाने के बाद वो दोपहर के समय राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित CG 04 ढाबे पर खाना खाने रुके थे।

कार लॉक थी फिर भी हुई चोरी

व्यापारी ने अपनी कार ढाबे के बाहर पार्क की और लॉक कर अंदर खाना खाने चले गए। लेकिन इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने किसी तरीके से कार को अनलॉक किया और उसमें रखे करीब 6 लाख रुपए नकद से भरा बैग लेकर वहां से फरार हो गए। घटना इतनी जल्दी हुई कि ढाबे में मौजूद किसी को भी इसका पता नहीं चला न ही किसी ने उन बदमाशों को देखा।

 ⁠

मोबाइल पर अनलॉक नोटिफिकेशन से हुआ शक

Raipur Crime News: कारोबारी को मोबाइल पर जैसे ही कार के अनलॉक होने का नोटिफिकेशन मिला था वो तुरंत बाहर आए। गाड़ी को चेक किया गया तो वो दोबारा लॉक की हुई ही मिली, लेकिन पीछे की सीट पर रखा बैग गायब था। बैग में कुल 6 लाख रुपये नकद रखे हुए थे जिन्हें लेकर आरोपी फरार हो चुके थे।

पुलिस ने दर्ज की FIR

घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाने की पुलिस मौके पर वहां पहुंची। पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है। पुलिस अब ढाबे और आसपास के इलाके में लगे CCTV कैमरों की जांच कर रही है ताकि बदमाशों की पहचान हो पाए।

सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था

इस वारदात ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था और हाईवे पर सक्रिय उठाईगिरों के नेटवर्क को लेकर सवाल खड़े किये हैं। खुलेआम, भीड़भाड़ वाली जगह पर लॉक कार से इस तरह से नकदी उड़ाना ये दिखाता है की आरोपी काफी शातिर और प्रोफेशनल हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।