Lakshmi Rajwade Video: ‘हमारे कार्यकर्ताओं की बात सुननी होगी नहीं तो…’, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अधिकारियों को दी धमकी, वीडियो हुआ वायरल
Lakshmi Rajwade Video: 'हमारे कार्यकर्ताओं की बात सुननी होगी नहीं तो...', मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अधिकारियों को दी धमकी, वीडियो हुआ वायरल
सूरजपुर: Lakshmi Rajwade Video महिला एंव बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शनिवार को सूरजपुर दौरे पर थी। वे भटगांव विधानसभा के भैयाथान इलाके में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का तीखा तेवर देखने को मिला। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मंच से ही अधिकारियों को धमकी दी है।
Lakshmi Rajwade Video उन्होंने कहा कि कार्यकताओं की बात नहीं सुनी गई तो आप लोगों का क्या होगा, आप लोग समझ जाए। उन्होंने आगे कहा कि पिछले पांच साल पुलिसकर्मियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर अत्याचार किया था। अब यह नहीं चलेगा। अगर आप लोग यह सोचते हैं की हमारी मंत्री भोली भाली हैं, तो यह आपकी गलतफहमी है। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि शनिवार को कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सूरजपुर दौरे पर थी। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुई। सूरजपुर के चंद्रपुर रिंग रोड स्थित चौक पर पद्मश्री राजमोहिनी देवी के पुण्यतिथि में भी शामिल हुई। इस दौरान कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आम लोगो से राजमोहिनी देवी के सिद्धांतों पर चलने की अपील की।

Facebook



