Bilaspur News: वकील ने डंडे से किया डॉक्टर पर हमला, वीडियो आया सामने, जानिए क्या है पूरा मामला
Bilaspur News: वकील ने डंडे से किया डॉक्टर पर हमला, वीडियो आया सामने, जानिए क्या है पूरा मामला
Lawyer Attacked Doctor
विशाल कुमार झा, बिलासपुर:
Lawyer Attacked Doctor : बिलासपुर में वकील की दबंगई का वीडियो सामने आया है। जहां एक वकील ने मेडिकल मोबाइल यूनिट के एक डॉक्टर की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि गाड़ी हटाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। मारपीट के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और इसकी शिकायत की। मामला सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र का है।
वकील ने किया डॉक्टर पर हमला
दरअसल मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला बस्ती की है। मंगला बस्ती स्थित जोया रेसीडेंसी के सामने गाड़ी साइड लगाने की बात पर डॉक्टर और वकील दंपत्ति में विवाद हो गया। इस दौरान वकील ने डंडे से डॉक्टर पर हमला किया और जमकर मारपीट की। डॉक्टर के साथ उपस्थित अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव किया। दोनों पक्षों ने मामले की शिकायत थाने में की है।
Read More: इस राज्य में अचानक आई बाढ़, 14 लोगों की मौत, 23 जवानों समेत 100 से अधिक लापता, मचा हड़कंप
Lawyer Attacked Doctor : विवाद के संबंध में सिविल लाइन टीआई प्रदीप आर्या ने बताय कि डॉक्टर अंशुल भौमिक और अधिवक्ता रजनीश सिंह के बीच मारपीट की घटना हुई है। दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत आवेदन दिया है। दोनों पक्षों को मुलाहिजा के लिए भेजा गया है। डॉक्टर रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



