Karj Mafi in Cg: नेता प्रतिपक्ष ने कहा- करोड़ों के कर्ज में डूबी सरकार कैसे करेगी कर्ज माफी? CM भूपेश बोले- BJP की घोषणा पर किसी को भरोसा नहीं

छ्ग की सरकार कर्ज में दबकर डिफाल्टर हो गई है। उन्होंने कहा है कि सरकार पर 1 लाख करोड़ का कर्ज है और कर्ज तले सरकार कराह रही है, जो खुद बीमार है, जो दूसरों को कैसे स्वस्थ रखेगा।

Karj Mafi in Cg: नेता प्रतिपक्ष ने कहा- करोड़ों के कर्ज में डूबी सरकार कैसे करेगी कर्ज माफी? CM भूपेश बोले- BJP की घोषणा पर किसी को भरोसा नहीं

waive the loan in chhattisgarh

Modified Date: October 28, 2023 / 05:24 pm IST
Published Date: October 28, 2023 5:23 pm IST

waive the loan in chhattisgarh: रायपुर/जांजगीर। जांजगीर में नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण चंदेल ने कांग्रेस की कर्ज माफी की घोषणा पर कटाक्ष किया है और कहा है कि छ्ग की सरकार खुद कर्ज में डूबी हुई है, जो खुद कर्ज में डूबी है, वह दूसरे का कर्ज कैसे माफ़ करेगी, छ्ग की सरकार कर्ज में दबकर डिफाल्टर हो गई है। उन्होंने कहा है कि सरकार पर 1 लाख करोड़ का कर्ज है और कर्ज तले सरकार कराह रही है, जो खुद बीमार है, जो दूसरों को कैसे स्वस्थ रखेगा।

छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक रंग अब तेजी से चढ़ने लगा है। प्रत्याशियों की घोषणा के बाद अब घोषणा पत्र का इंतजार किया जा रहा है। कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि कांग्रेस के नेता लगातार बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं, लेकिन BJP नेताओं ने अब तक कोई घोषणा नहीं की। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा की क्या BJP नेता सिर्फ उल्टा लटकाकर सीधा ही करेंगे? इसके साथ ही उन्होने ये भी कहा की भाजपा कुछ भी घोषणा कर दे, लेकिन जनता को उस पर विश्वास नहीं होगा, क्योंकी जनता का भरोसा कांग्रेस के साथ है।

read more:  MP Vidhan Sabha Chunav 2023: इन दो नए चेहरे के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला, जिला बनाने की मांग क्या पहुंचाएगी कांग्रेस को फायदा ?

 ⁠

बता दें कि बीते दिनों सीएम भूपेश बघेल किसानों की कर्जमाफी का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने साफ कहा था कि कांग्रेस की सरकार फिर से बनने पर वे पहले की ही तरह किसानों का कर्ज माफ करेंगे। इसके अलावा धान का बोनस 3200 रुपए प्रति क्विंटल की बात भी कही है। जिसके बाद से ही भाजपा कांग्रेस के वादों पर लगातार हमला कर रही है।

read more: MP Congress Star Campaigner List 2023: एमपी कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, खरगे सहित इन 40 नेताओं को मिली जगह

इधर कांकेर के भानुप्रतापपुर में आज राहुल गांधी ने 3 महत्वपूर्ण घोषणाएं की है, उन्होंने कहा प्रत्येक तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार को अनिवार्य बोनस देने के उद्देश्य से “राजीव गांधी तेंदूपत्ता संग्राहक न्याय योजना” आरंभ की जाएगी, जिसके अंतर्गत प्रत्येक संग्राहक परिवार को 4000 रुपए बोनस के रूप में प्रतिवर्ष प्राप्त होंगे। इसी तरह लघु वनोपजों की MSP पर अतिरिक्त 10 रुपए दिए जाएँगे। राहुल गांधी ने कहा छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों/कॉलेजों में KG से लेकर PG तक शानदार मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com