#SarkarOnIBC24 : छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर तस्वीर साफ, इन नेताओं के बीच होगी सियासी भिड़ंत

List of BJP and Congress candidates on 11 seats of Chhattisgarh

#SarkarOnIBC24 : छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर तस्वीर साफ, इन नेताओं के बीच होगी सियासी भिड़ंत
Modified Date: March 27, 2024 / 12:28 am IST
Published Date: March 27, 2024 12:28 am IST

रायपुरः कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सातवीं सूची जारी कर दी है। इस सूची में कांग्रेस ने पांच सीटों के लिए नामों का ऐलान किया है। इसमें छत्तीसगढ़ की चार सीटें भी शामिल है। कांग्रेस ने सरगुजा से शशि सिंह को प्रत्याशी बनाया है। रायगढ़ से डॉक्टर मेनका देवी सिंह, बिलासपुर से देवेंद्र यादव और कांकेर से बीरेश ठाकुर को मौका दिया गया है। इसी के साथ ही अब सभी सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर तस्वीरें साफ हो गई है।

Read More : Congress Candidate 7th List : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की सातवीं सूची जारी, सरगुजा से चिंतामणि महाराज को टक्कर देंगी ये महिला उम्मीदवार 

इन नेताओं के बीच होगी सियासी भिड़ंत

प्रत्याशी भाजपा कांग्रेस
दुर्ग- विजय बघेल VS राजेंद्र साहू
राजनांदगांव – संतोष पांडेय VS भूपेश बघेल
बिलासपुर – तोखन साहू VS देवेंद्र यादव
जांजगीर – कमलेश जांगड़े VS शिव डहरिया
कोरबा – सरोज पांडेय VS ज्योत्सना महंत
कांकेर – भोजराज नाग VS बीरेश ठाकुर
सरगुजा – चिंतामणि महाराज VS शशि सिंह
बस्तर – महेश कश्यप VS कवासी लखमा
महासमुंद – रूप कुमारी चौधरी VS ताम्रध्वज साहू
रायगढ़ – राधेश्याम राठिया VS मेनका देवी सिंह

 ⁠

Read More : Congress Candidate 7th List: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने उतारे चार और उम्मीदवार, बिलासपुर से इस दिग्गज को बनाया लोकसभा प्रत्याशी… 

चार जून को होगी वोटों की गिनती

कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में इस महीने की शुरुआत में छह सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी। पार्टी ने इस लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्य के दो पूर्व मंत्रियों और एक मौजूदा सांसद को चुनाव मैदान में उतारा है। इसके बाद बस्तर सीट के नाम की घोषणा हुई थी। बस्तर से पूर्व मंत्री कवासी लखमा को मौका दिया गया है। वहीं अब सातवीं लिस्ट में चार सीटों के लिए नामों की घोषणा की गई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ की 11 सीट के लिए तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और सात मई को मतदान होगा। वोटों की गिनती चार जून को होगी।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।