Raipur Ganesh Pandal: लाखे नगर में कपड़े से ढंकी गई भगवान गणपति की प्रतिमा, बढ़ते विवाद को देखते हुए प्रशासन का बड़ा फैसला, देखें वीडियो

Raipur Ganesh Pandal: लाखे नगर में कपड़े से ढकी गई भगवान गणपति की प्रतिमा, बढ़ते विवाद को देखते हुए प्रशासन का बड़ा फैसला

Raipur Ganesh Pandal: लाखे नगर में कपड़े से ढंकी गई भगवान गणपति की प्रतिमा, बढ़ते विवाद को देखते हुए प्रशासन का बड़ा फैसला, देखें वीडियो

Raipur Ganesh Pandal | Photo Credit: IBC24

Modified Date: September 4, 2025 / 11:18 pm IST
Published Date: September 4, 2025 11:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लाखे नगर पंडाल में AI कार्टून जैसी गणेश प्रतिमा और आइटम सांग पर डांस से मचा बवाल
  • बजरंग दल, शिवसेना और VHP कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
  • प्रशासन ने प्रतिमा को पर्दे से ढांका, विसर्जन तक ढंकी रहेगी

रायपुर: Raipur Ganesh Pandal राजधानी रायपुर के लाखे नगर इलाके में गणेश पंडाल के सामने आइटम सांग बजाने और प्रतिमा को AI कार्टून स्वरूप में बनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रशासन ने अब बड़ा कदम उठाया है। यहां भगवान गणेश की प्रतिमा को पर्दे से ढांक दिया गया है और ये विसर्जन तक इसी तरह ढांककर रखी जाएगी।

Read More: Bilaspur News: युवक की हत्या से दहला न्यायधानी, पड़ोसी ने ही दिया वारदात को अंजाम, इस बात को लेकर हुआ था विवाद 

Raipur Ganesh Pandal दरअसल, रायपुर के लाखे नगर इलाके में गणेश पंडाल में प्रतिमा को AI कार्टून स्वरूप और प्रतिमा के सामने आइटम सांग बजाने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद यहां का माहौल बिगड़ गया था। बड़ी संख्या में बजरंग दल, शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता यहां पहुंचे हुए हैं और हंगामा शुरू कर दिया है।

 ⁠

Read More: Dhamtari Murder News: धमतरी में 7 लोगों की हत्या, एक के बाद एक मर्डर से थर्राया शहर, पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल 

लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने ये निर्णय लिया, ताकि कोई नई अप्रिय स्थिति न बने। आपको बता दें कि हर दिन करीब एक लाख से ज़्यादा लोग इस प्रतिमा के दर्शन करने आ रहे थे, लेकिन विवाद के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।