Raipur Ganesh Pandal: लाखे नगर में कपड़े से ढंकी गई भगवान गणपति की प्रतिमा, बढ़ते विवाद को देखते हुए प्रशासन का बड़ा फैसला, देखें वीडियो
Raipur Ganesh Pandal: लाखे नगर में कपड़े से ढकी गई भगवान गणपति की प्रतिमा, बढ़ते विवाद को देखते हुए प्रशासन का बड़ा फैसला
Raipur Ganesh Pandal | Photo Credit: IBC24
- लाखे नगर पंडाल में AI कार्टून जैसी गणेश प्रतिमा और आइटम सांग पर डांस से मचा बवाल
- बजरंग दल, शिवसेना और VHP कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
- प्रशासन ने प्रतिमा को पर्दे से ढांका, विसर्जन तक ढंकी रहेगी
रायपुर: Raipur Ganesh Pandal राजधानी रायपुर के लाखे नगर इलाके में गणेश पंडाल के सामने आइटम सांग बजाने और प्रतिमा को AI कार्टून स्वरूप में बनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रशासन ने अब बड़ा कदम उठाया है। यहां भगवान गणेश की प्रतिमा को पर्दे से ढांक दिया गया है और ये विसर्जन तक इसी तरह ढांककर रखी जाएगी।
Raipur Ganesh Pandal दरअसल, रायपुर के लाखे नगर इलाके में गणेश पंडाल में प्रतिमा को AI कार्टून स्वरूप और प्रतिमा के सामने आइटम सांग बजाने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद यहां का माहौल बिगड़ गया था। बड़ी संख्या में बजरंग दल, शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता यहां पहुंचे हुए हैं और हंगामा शुरू कर दिया है।
लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने ये निर्णय लिया, ताकि कोई नई अप्रिय स्थिति न बने। आपको बता दें कि हर दिन करीब एक लाख से ज़्यादा लोग इस प्रतिमा के दर्शन करने आ रहे थे, लेकिन विवाद के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।

Facebook



