Reported By: Jitendra Thawait
,बिलासपुर: न्यायधानी बिलासपुर में ग्रामीण युवक के हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लाठी डंडे से पीटकर युवक की हत्या कर दी गई है। शराब के नशे में हुए आपसी विवाद में पड़ोसी युवक ने वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हत्या का केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल, मामला कोनी थाना क्षेत्र के निरतू गांव का है। जहां 40 वर्षीय कोमल खैरवार की घर के पास सड़क में परिजनों व लोगों ने खून से लथपथ लाश देखी। कोमल की पीट- पीटकर हत्या कर दी गई थी, उसके सिर में गंभीर चोट के निशान थे, सड़क में खून फैला हुआ था। सूचना पुलिस को दी गई। FSL की टीम के साथ पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस के पूछताछ में पता चला कि, गांव के ही भरत उर्फ छोटू सोनी ने डंडे से हमला कर कोमल की हत्या की है।
Read More: Bilaspur News: सड़कों की बदहाल स्थिति मामले में HC में हुई सुनवाई
आरोपी पड़ोसी भरत और मृतक कोमल दोनों शराब के नशे में थे। नशे में दोनों के बीच आपसी विवाद हुआ और उसी विवाद में भरत ने पास में रखे डंडे से कोमल के सिर में प्राणघातक वार कर दिया। हमले में सिर पर गंभीर चोट आने से कोमल की मौके पर ही मौत हो गई। बहरहाल, पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी भरत को हिरासत में ले लिया है। आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Read More: Satna News: नाबालिग की गोली मारकर हत्या