Lormi News: 7 साल की बच्ची के अपहरण का मामला, DNA टेस्ट रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे, पुलिस भी हुई हैरान

Lormi News: 7 साल की बच्ची के अपहरण का मामला, DNA टेस्ट रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे, पुलिस भी हुई हैरान

Lormi News: 7 साल की बच्ची के अपहरण का मामला, DNA टेस्ट रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे, पुलिस भी हुई हैरान

Chakubaji In Raipur/ Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: May 24, 2025 / 07:33 pm IST
Published Date: May 24, 2025 5:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 7 साल की बच्ची का अपहरण मामला।
  • DNA जांच रिपोर्ट आने के बाद हुआ खुलासा।
  • श्मशान घाट में मिले नरकंकाल बच्ची का।

लोरमी। Lormi News:  बीते दिनों 12 अप्रैल को लोरमी जिले से एक बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया था। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जिसे सुनकर हर हैरान है।

Read More: Child Dies After Eating Jelly: खुश करने के लिए दी जेली, मौत बनकर गले में अटक गई… डेढ़ साल के आयुष की दर्दनाक मौत

Lormi News:  बता दें कि, सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, श्मशान घाट में मिले नरकंकाल की DNA जांच रिपोर्ट आने के बाद यह खुलासा हुआ है कि,नरकंकाल बच्ची का ही है। यह जानकारी पुलिस ने दी है। पुलिस ने बताया कि बच्ची के परिवार को सूचित कर दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। जिसके बाद पुलिस दोषी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

 ⁠

 


लेखक के बारे में