Reported By: Kavi Chhokar
,Child Dies After Eating Jelly | Image Source | IBC24
This browser does not support the video element.
सीहोर: Child Dies After Eating Jelly: ज़िंदगी में कभी-कभी एक छोटी-सी लापरवाही सबसे बड़ा दुःख बनकर सामने आ जाती है। ऐसा ही एक हृदय विदारक मामला सीहोर जिले के जहांगीरपुर गांव से सामने आया है जहां लाड़-प्यार में जेली खिलाना एक मासूम की जान ले बैठा। डेढ़ साल का आयुष लोधी अब इस दुनिया में नहीं है और उसकी मौत की वजह बनी एक आम-सी मीठी चीज़ जेली।
Read More : Corona Case in Raipur : छत्तीसगढ़ में कोरोना की एंट्री, रायपुर में 41 साल का शख्स मिला पॉजिटिव, मचा हड़कंप
Child Dies After Eating Jelly: आयुष अपने माता-पिता करण सिंह लोधी और पूरे परिवार का दुलारा था। बीते दिन परिजनों ने उसे खुश करने के लिए बाजार से लाई गई जेली खाने को दी। मासूम ने जैसे ही जेली मुंह में डाली वह अचानक रोने लगा और जोर-जोर से सांस लेने की कोशिश करने लगा। परिजन घबरा गए और आनन-फानन में उसे लेकर जिला अस्पताल सीहोर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया।
Read More : Jharkhand News: घर में मिली एक ही परिवार के चार सदस्यों की लाश, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
Child Dies After Eating Jelly: जांच के दौरान सामने आया कि जेली उसके गले में फंस गई थी जिससे उसे सांस लेने में तकलीफ हुई और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। यह हादसा सिर्फ एक परिवार की त्रासदी नहीं बल्कि हर माता-पिता के लिए एक गहरी चेतावनी है। सीहोर के सिविल सर्जन डॉ. प्रवीर गुप्ता ने इस घटना को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उनका कहना है की तीन साल से कम उम्र के बच्चों में भोजन निगलने की प्रक्रिया पूरी तरह विकसित नहीं होती। ऐसे बच्चों को गोल, चिपचिपी, सख्त या फिसलन भरी वस्तुएं देना खतरनाक हो सकता है। इससे दम घुटने का खतरा बढ़ जाता है।