Flood Alert in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बाढ़ के हालात… उफान पर ये नदी, प्रशासन ने निचले इलाकों में जारी किया हाई अलर्ट
Flood Alert in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बाढ़ के हालात... उफान पर ये नदी, प्रशासन ने निचले इलाकों में जारी किया हाई अलर्ट
Flood Alert in Chhattisgarh
Flood Alert in Chhattisgarh: राजिम। छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। भारी बारिश से नदियां उफान पर है। कई नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बात करें छत्तीसगढ़ के महानदी की तो बारिश से बारिश से इसका जलस्तर बढ़ गया है, जिसके चलते राजिम का त्रिवेणी संगम पूरी तरह से लबालब हो गया है।
Read more: BJP Leader Arrested With Drugs : भाजपा से जुड़े नेता को पुलिस ने दो साथियों के साथ किया गिरफ्तार, ड्रग्स बेचने से जुड़ा है मामला
बढ़ते जलस्तर को देखते हुए निचले इलाकों में प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है। बता दें कि लगातार बारिश से क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर हैं। इधर सीकासार जलाशय का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। बता दें कि न सिर्फ महानदी बल्कि शिवनाथ नदी का भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। दो दिन पहले ही शिवनाथ नदी के किनारे पास के गांवों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
Read more: Katghora Snake Bite Death: कटघोरा में सांप काटने से हुई 2 की मौत तो भड़का लोगों का गुस्सा.. किया चक्काजाम.. BMO को हटाने की मांग
दरअसल, शिवनाथ नदी में मोंगरा बैराज से करीब 36 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसके अलावा अप स्ट्रीम में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। इससे शिवनाथ का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वहीं, महमरा एनीकेट से तीन फीट पानी ऊपर चल रहा है। इसके चलते एनीकेट के कुल 30 गेट में से 15 खोल दिए गए हैं। इसके देखते हुए जिला प्रशासन ने मुनादी कराया है। आशंका जताई जा रही है कि देर रात नदी में बाढ़ आ सकती है, जिसे ध्यान में रखते हुए SDRF की टीम भी लगातार अलर्ट है। साथ ही नदी किनारे आसपास के गांव में भी अलर्ट जारी किया गया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



