Mahasamund News: नगर पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, योजनाओं का समय पर लाभ नहीं देने का लगाया आरोप
Mahasamund News: नगर पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, योजनाओं का समय पर लाभ नहीं देने का लगाया आरोप
Bilaspur Lok Sabha Chunav 2024
महासमुंद।Mahasamund News: सरायपाली नगर पालिका के अध्यक्ष अमृतलाल पटेल के विरुद्ध भाजपा के 4 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया। इस प्रस्ताव को लेकर पार्षदों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। पार्षदों पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। जिसमें नगर पालिका सरापाली के 15 वार्डों में भाजपा के कुल 9 सदस्य है।
Mahasamund News: बता दें कि, सरायपाली नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए भाजपा के 4 पार्षदों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। वहीं कांग्रेस के अमृत पटेल ही नगर पालिका के अध्यक्ष हैं। जिसपर पार्षदों ने पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, परिवार सहायता और श्रद्धांजलि योजना के हितग्राहियों को समय पर लाभ नहीं देने और पार्षदों के साथ दुर्व्यवहार करने आरोप लगाया है। वहीं 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है। लेकिन कांग्रेस के नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल का पार्षदों के साथ दुर्व्यवहार के कारण मुश्किलों का सामना करना पढ़ सकता है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



