Mahasamund News: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का हुआ बुरा हाल, गर्मी से पहले होने लगी पानी की किल्लत, बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित

Mahasamund News: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का हुआ बुरा हाल, गर्मी से पहले होने लगी पानी की किल्लत, बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित

Mahasamund News: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का हुआ बुरा हाल, गर्मी से पहले होने लगी पानी की किल्लत, बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित

Mahasamund News

Modified Date: January 28, 2024 / 10:58 am IST
Published Date: January 28, 2024 10:58 am IST

महासमुंद। Mahasamund News: अभी गर्मी का मौसम शुरु ही नहीं हुआ और पानी की किल्लत के मामले सामने आने लगे है। महासमुंद जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बच्चे इन दिनों पानी की किल्लत से परेशान है और ये बच्चे नित क्रिया क्रम के लिए विद्यालय के चार दीवारी से बाहर जाकर नहर से पानी लाकर निस्तारी करने को मजबूर है। जहां सैकड़ों बच्चों का ज्यादातर समय पानी लाने में लग जाने से बच्चे पढाई नहीं कर पा रहे हैं और विद्यालय में अव्यवस्था का आलम है। वहीं विद्यालय की प्राचार्या अपना ही राग अलाप रही है। दरअसल, महासमुंद जिला मुख्यालय से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जहां 210 आदिवासी बालिकाएं और 207 बालक कुल 417 बच्चे अध्यनरत है।

Read More: Aranpur Blast Update: 10 DRG जवानों को मौत की नींद सुलाने वाले नक्सली की भी मौत.. पुलिस ने की थी बचाने की कोशिश

चार दिनों से बोर हुआ खराब

 ⁠

इस विद्यालय में इन छात्र- छात्राओं का सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है, लेकिन यहां के छात्र – छात्राएं अनेक प्रकार की समस्यायों से इस परिसर में शुरुआती दौर से ही जुझ रहे हैं। जिसके कारण छात्र- छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विद्यालय के शुरुआती दिन से आज तक यहां पीने के पानी की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। पिछले चार दिनों से आवासीय विद्यालय का बोर खराब हो जाने के कारण आदिवासी छात्र- छात्राओं को विद्यालय के परिसर से सटे गुजरने वाले नहर से पानी लाकर निस्तारी करना पड़ रहा है, जिसके कारण ज्यादा समय अपने पढाई पर नहीं दे पा रहे हैं और महज एक ही साल में विद्यालय का भवन जर्जर हो गया है।

Read More: Ram Mandir Daan: भगवान राम के लिए भक्तों ने दिल खोलकर किया दान, करीब 48 करोड़ संपदा के मालिक है राम लला, हर रोज मिल रहा इतने लाख का दान 

इसके साथ ही बच्चों का वॉशरूम उपयोग करने लायक नहीं है। यहां वॉशरूम में सेप्टिक की गंदगी पसरी हुई है। जिससे निकलने वाली दुर्गंध और गंदगी बच्चों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है। दो वॉशरूम में से एक ही वॉशरूम उपयोग किया जा रहा है। दूसरे वॉशरूम में ताला लगा दिया गया है। यहां की दीवारो से प्लास्टर नीचे गिर रहे है । खिड़की- दरवाजे टूटे हैं। इस पूरे मामले मे विद्यालय की प्राचार्या का कहना है कि विद्यालय में 7 बोर थे जिनमें से 5 बंद हैं 2 चालू है पर चालू 2 बोर में से एक बोर का मोटर जल जाने के कारण ये स्थिति उत्पन्न हुई है। नया मोटर लग जायेगा तो एक – दो दिन में समस्या दूर हो जायेगी ।

Mahasamund News: गौरतलब है कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोरिंग का भवन 23 जून 2022 को हैण्ड ओवर किया गया और एक साल से अधिक का समय बीतने के बावजूद भी आदिवासी विभाग आज तक इसका समाधान नही निकाल पाया जो विभाग के कार्य प्रणाली पर एक प्रश्न लगाता है ।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में