Sirpur Mahotsav

Sirpur Mahotsav: तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव का शुभारंभ, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने की गंगा आरती, होंगे कई रंगारंग कार्यक्रम

Sirpur Mahotsav: तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव का शुभारंभ, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने की गंगा आरती, होंगे कई रंगारंग कार्यक्रम

Edited By :   |  

Reported By: Dhananjay Tripathi

Modified Date:  February 25, 2024 / 09:58 AM IST, Published Date : February 25, 2024/9:58 am IST

महासमुंद।Sirpur Mahotsav: इस वर्ष सिरपुर महोत्सव में पहली बार गंधेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट समिति एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में गंगा आरती से महोत्सव की शुरूआत की गई है। श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पहली बार पुण्य स्नान के लिए कुण्ड भी बनाया गया है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि , अधिकारी , ट्रस्टी के सदस्यों व स्थानीय ग्रामीणों के अलावा मेले में आने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए। इसके बाद मुख्य अतिथि ने जिला प्रशासन द्वारा शासकीय योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए लगाए गए दस विभागों के स्टॉल का अवलोकन किया। उसके बाद मुख्य मंच पर मुख्य अतिथि विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने पूजा अर्चना कर जिले वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की।

Read More: Rajim Kumbh Kalpa 2024: भव्य गंगा आरती के साथ राजिम कुंभ कल्प 2024 का हुआ शुभारंभ, देशभर के साधू-संतों ने लिया हिस्सा

 मुख्य अतिथि ने दी लोगों को बधाई

इस अवसर पर मुख्य अथिति ने कहा कि महानदी के तट पर विराजमान गंधेश्वर महादेव जी के आशीर्वाद से इस क्षेत्र में विकास की कमी नहीं है। इस क्षेत्र में करीब12 करोड़ रुपए का कार्य स्वीकृत हो गया है। जिसका कार्य अतिशीघ्र होगा। आने वाले समय में सिरपुर विश्व पटल पर अंकित होगा। इस क्षेत्र में भगवान राम के चरण पड़े हैं वहां कोई तकलीफ नहीं हो सकता। इस वर्ष सिरपुर महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए जिला प्रशासन बधाई का पात्र है। मुख्य अतिथि ने माघी पूर्णिमा के अवसर पर अंचल के लोगों को बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी।

Read More: 7th Pay Commission: होली पर कर्मचारियों को मिलने जा रहा बड़ा तोहफा,सैलेरी में आएगा बंपर उछाल 

दी गई मनोरम कार्यक्रमों की प्रस्तुति

सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव के तीनों दिन ख्याति प्राप्त एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जा रही है । प्रथम दिन स्थानीय कलाकारों में जय गौरी गौरा सुआ नृत्य छपोराडीह सिरपुर द्वारा सुआ नृत्य , लोक महक पचपेड़ी द्वारा लोक कला मंच की आकर्षक प्रस्तुति दी गई।अंचल के प्रख्यात लोक कला मंच रंग सरोवर भूपेन्द्र साहू बारूका गरियाबंद द्वारा छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और लोक परंपरा की मनोरम प्रस्तुति दी गई।

Read More: Ration Card Renewal Date: दूसरी बार बढ़ाई गई राशन कार्डों के नवीनीकरण की तारीख.. जानें अब कब तक कर सकेंगे आवेदन

Sirpur Mahotsav: वहीं देर रात्रि तक छॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक सुनील सोनी नाइट की रंगारंग प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने जहां मीडिया से चर्चा करते हुए क्षेत्र वासियो को माघ पूर्णिमा की बधाई दी। वहीं सिरपुर महोत्सव के नोडल अधिकारी ने कहा कि इस बार गंगा आरती का कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहेगा । गौरतलब है कि महोत्सव के दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों के अलावा छत्तीसगढ़ की लोक गायिका आरु साहू की प्रस्तुति होगी ।