पत्थलगांव कांड के बाद पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, बदले गए 6 थानों के प्रभारी, 50 पुलिसकर्मियों का भी तबादला

Major reshuffle in police department after Pathalgaon incident, in-charge of 6 police stations changed

पत्थलगांव कांड के बाद पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, बदले गए 6 थानों के प्रभारी, 50 पुलिसकर्मियों का भी तबादला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: October 18, 2021 2:45 pm IST

पत्थलगांवः जशपुर जिले के पत्थलगांव में हुए हादसे के बाद पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। जिले के 6 TI और 50 पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है। इनमें पत्थलगांव थाने से 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल है। इस संबंध में एसपी ने आदेश जारी कर दिया है।

read more : सड़क हादसे में बाल-बाल बचे कम्प्यूटर बाबा, कार के उड़े परखच्चे, बाबा समेत संत घायल 

बता दें कि पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन की झांकी निकाली जा रही थी। झांकी देखने बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस दौरान भीड़ के बीचों बीच एक तेज रफ्तार कार घुस गई और कई लोगो को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। तेज रफ्तार कार के कुचलने से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।