Bilaspur Train Accident Update: बिलासपुर रेल हादसे में बड़ा खुलासा! लोको पायलट ने इग्नोर किया था सिग्नल, जांच में नया एंगल आया सामने

Bilaspur Train Accident Update: बिलासपुर रेल हादसे में बड़ा खुलासा! लोको पायलट ने इग्नोर किया था सिग्नल, जांच में नया एंगल आया सामने

Bilaspur Train Accident Update: बिलासपुर रेल हादसे में बड़ा खुलासा! लोको पायलट ने इग्नोर किया था सिग्नल, जांच में नया एंगल आया सामने

Bilaspur Train Accident Update | Photo Credit: IBC24

Modified Date: November 6, 2025 / 08:05 pm IST
Published Date: November 6, 2025 7:56 pm IST

बिलासपुर: Bilaspur Train Accident Update बिलासपुर के लालखदान क्षेत्र में बीते 4 नवंबर को हुए रेल हादसे को लेकर उच्च स्तरीय जांच जारी है। सीआरएस जांच अभी पूरी नहीं हुई है। जांच कर रही सीआरएस की टीम अलग अलग पहलुओं पर बारीकी से तथ्यों को इकट्ठा कर रही है और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे का स्पष्ट कारण सामने आ पाएगा। लेकिन शुरुआती जांच में कुछ बिंदु स्पष्ट हो रहा है, जिसमें सिग्नल नेग्लिजेंसी की बात सामने आ रही है।

Bilaspur Train Accident Update लोको पायलट ने नजरअंदाज किया रेड सिग्नल

दरअसल बताया जा रहा है कि लोको पायलट ने मुख्य ट्रैक के रेड सिग्नल को नजरअंदाज कर बगल की लाइन पर दिख रहे यलो सिग्नल को फॉलो किया। हादसे का कारण सिग्नल का कंफ्यूजन भी हो सकता है। यह भी माना जा रहा है कि लोको पायलट ट्रैक के घुमावदार हिस्से की वजह से कन्फ्यूज हो गया और गलत सिग्नल को फॉलो किया, जिस कारण से यह हादसा हुआ। वहीं शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि मेमू ट्रेन घटना स्थल से कुछ दूरी तक 76 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही थी।

Train Accident in Bilaspur लोको पायलट रश्मि राज समेत अन्य जिम्मेदार लोगों से पूछताछ

लोको पायलट को जब अहसास हुआ कि अब स्थिति नियंत्रण में नहीं है तो उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाया और तब ट्रेन की रफ्तार घट कर 48 किमी प्रति घंटे तक आ गई। जानकार यह भी बता रहे हैं कि अगर इमर्जेंसी ब्रेक नहीं लगाई जाती तो हादसा और ज्यादा भयावह हो सकता था। बता दें कि आज सीआरएस की टीम ने घायल सहायक लोको पायलट रश्मि राज समेत अन्य जिम्मेदार लोगों से पूछताछ की है। फिलहाल जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में जांच रिपोर्ट आ जाने तक कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

 ⁠


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।