CG News

CG News: मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री भूपेश ने दी बलौदाबाजार-भाटापारा जिले को बड़ी सौगात, 266 करोड़ 40 लाख रुपए के 264 विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण-भूमिपूजन

मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री भूपेश ने दी बलौदाबाजार-भाटापारा जिले को बड़ी सौगात, 266 करोड़ 40 लाख रुपए के 264 विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण-भूमिपूजन

Edited By :   Modified Date:  September 28, 2023 / 07:43 PM IST, Published Date : September 28, 2023/7:43 pm IST

रायपुर। CG News राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम सुमाभाटा में 266 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत के 264 विकास कार्यों की सौगात दी। जिसमें 90 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत के 114 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 176 करोड़ रुपए की लागत के 150 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

Read More: Nirahua Amrapali Marriage Date: निरहुआ-आम्रपाली की शादी की डेट फाइनल! इस दिन ‘मंडप’ में सात फेरे लेकर दोनों बन जाएंगे पति-पत्नी 

CG News सम्मेलन में लोकार्पित किए गए कार्यो में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनातंर्गत 12.63 करोड़ रुपए की लागत से 41 सड़कों का निर्माण कार्य, लोक निर्माण अंतर्गत 96.58 करोड़ रुपए की लागत से 14 भवन तथा सड़क निर्माण कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बलौदाबाजार अंतर्गत 9.97 करोड़ रुपए की लागत से 34 विभिन्न स्कूल, औषधालय सहित अन्य भवनों का निर्माण कार्य, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 2 करोड़ रुपए की लागत के 5 निर्माण कार्य, 3.83 करोड़ रुपए की लागत से छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के 15 गोदाम सह कार्यालय भवन निर्माण कार्य, 8.91 करोड़ रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग सेतु, बलौदाबाजार में आमाखोहा-भवरीद मार्ग पर रानीधाम नाला पर पुल निर्माण कार्य शामिल है। इसी प्रकार बलौदाबाजार जिले के विभिन्न जनपद पंचायतों में 5.65 करोड़ रुपए की लागत से 29 विभिन्न निर्माण कार्य के साथ ही वन मंडल बलौदाबाजार अंतर्गत 36.45 करोड़ रुपए की लागत से कृष्ण कंुज निर्माण तथा नरवा विकास के कार्य शामिल है।

Read More: CG Govt Jobs: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर में निकली बंपर भर्ती, 9 अक्टूबर तक करें आवेदन..जानें डिटेल 

सम्मेलन में भूमिपूजन किए गए कार्यो में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनातंर्गत 7.67 करोड़ रुपए की लागत के 14 सड़क निर्माण कार्य, 15.90 करोड़ रुपए की लागत के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 13 सड़क निर्माण कार्य, लोक निर्माण विभाग बलौदाबाजार अंतर्गत 31.34 करोड़ रुपए की लागत के 21 सड़क तथा भवन निर्माण कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बलौदाबाजार अंतर्गत 5.37 करोड़ रुपए की लागत के 19 विभिन्न निर्माण कार्य शामिल है। इसी प्रकार 7.64 करोड़ रुपए की लागत से जल जीवन मिशन के 5 कार्य, 5.31 करोड़ रुपए की लागत के जल संसाधन विभाग बलौदाबाजार के नहर लाइनिंग तथा जीर्णोद्धार के 2 कार्य, 1.10 करोड़ रुपए की लागत के स्वास्थ्य विभाग के 4 कार्य, 9.14 करोड़ रुपए लागत के छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल 8 भवन निर्माण कार्य, बलौदाबाजार के विभिन्न जनपद पंचायतों 3.53 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न कार्यो सहित नगर पालिका बलौदाबाजार में 1.20 करोड़ रुपए की लागत के 4 तथा नगर पालिका अंतर्गत 2.10 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन शामिल है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp