IBC24 से स्वास्थ्य मंत्री ने की खास बातचीत, पूर्व मंत्री शिव डहरिया के द्वारा माफी मांगने को लेकर दिया बड़ा बयान
Health Minister Shyam Bihari Jaiswal Statement: पूर्व मंत्री शिव डहरिया के द्वारा माफी मांगने को लेकर दिया बड़ा बयान
National Quality Assurance Standard Certificate. Image Source- File
Health Minister Shyam Bihari Jaiswal Statement: चिरमिरी। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने IBC24 से खास बातचीत में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेरी विधानसभा में दौरे के दौरान हूटर नहीं बजेगा। वहीं मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विधायक रिकेश सेन के द्वारा हजामत करने को लेकर कहा कि मैं भी समय निकालकर अपने व्यवसायिक काम को देखूंगा।
इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्व मंत्री शिव डहरिया के द्वारा माफी मांगने को लेकर कहा कि मैंने कहीं भी उनका नाम नहीं लिया है। गृह जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कहा कि पूरे प्रदेश के साथ गृह जिले में भी सुविधाएं बेहतर होंगी।
Health Minister Shyam Bihari Jaiswal Statement: वहीं बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि पांच वर्षों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्या हुआ है यह किसी से नहीं छिपा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में देश के अग्रणी राज्य के तौर पर छत्तीसगढ़ को पहचान दिलाने की दिशा में काम करेंगे। इसी के साथ ही जल्द ही प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में भर्ती की जाएगी।

Facebook



