CG News: जीवनदायिनी नदी का अस्तित्व खत्म..! शिकायत के बावजूद नहीं दिया ध्यान, अब झेल रहे ऐसी परेशानियां

जीवनदायिनी नदी का अस्तित्व खत्म..! शिकायत के बावजूद नहीं दिया ध्यान Jeevandayani Hasiya Nadi completely polluted

CG News: जीवनदायिनी नदी का अस्तित्व खत्म..! शिकायत के बावजूद नहीं दिया ध्यान, अब झेल रहे ऐसी परेशानियां

Jeevandayani Hasiya Nadi completely polluted

Modified Date: June 8, 2023 / 06:38 pm IST
Published Date: June 8, 2023 6:38 pm IST

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। मनेंद्रगढ़ में निकली जीवनदायिनी हसिया नदी पूरी तरह प्रदूषित हो गई है। यह नदी कभी शहर की जीवनदायिनी नदी थी जहां लोग नहाने के लिये जाया करते थे, लेकिन पिछले दस साल से यह पूरी तरह दूषित हो गई है। इस नदी में घरों से निकलने वाला गंदा पानी नालियों के माध्यम से नाले में आकर नदी में मिल रहा है, जिससे इसका अस्तित्व ही अब खत्म हो गया है।

Read More: किराए के घर में चोरी छिपे चल रहा था ऐसा काम, पुलिस ने मारा छापा 

नदी में इंसानों की जगह अब जानवर दिखाई देते है । पानी के अलावा बाजार का कचड़ा भी इसी किनारे डाला जा रहा है । हसिया नदी आगे चलकर हसदेव नदी में मिलती है, जिससे वह भी दूषित हो रही है। ऐसा नहीं है कि लोगों ने या वार्ड पार्षद ने नगरपालिका या प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं दिलाया, लेकिन आज तक मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका के द्वारा गंदे पानी को एक जगह स्टोर कर उसे साफ करने के लिये सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगाया गया । नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल का कहना है कि शासन को नौ करोड़ का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। IBC24 से सतीश गुप्ता की रिपोर्ट 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 ⁠


लेखक के बारे में