Manendragarh Police News: IBC24 की पहल से पुलिसकर्मियों को मिलेगा आशियाना!.. खबर ने दिखाया असर, एक्टिव हुए कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी
इस समाचार के बाद कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने पुलिकर्मियों की सुध की है। उन्होंने IBC24 से बातचीत करते हुए बताया कि, उन्होंने इस समाचार को देखने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक से बात की है।
- IBC24 की खबर से पुलिसकर्मियों की आवास समस्या पर सरकार ने तुरंत संज्ञान लिया।
- मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक से बात कर समाधान का आश्वासन दिया।
- पुलिस हाउसिंग बोर्ड से जल्द ही आवास की स्थायी व्यवस्था कराई जाएगी।
Manendragarh Police News: मनेन्द्रगढ़: प्रदेश के सबसे विश्वनीय न्यूज चैनल IBC24 की खबर का एक बार फिर से असर हुआ है। मामला मनेन्द्रगढ़ में पुलिसकर्मियों के आवासीय समस्या से जुड़ा है। चैनल ने दिखाया था कि कैसे विपरीत हालात के बीच पुलिसकर्मी आवास के आभाव में बैरक में ही रहने पर मजबूर है। चैनल ने प्रमुखता से ख़बर प्रसारित करते हुए बताया था कि विभाग की अनदेखी की वजह से पूरे दिन की ड्यूटी के बाद कुँवारपुर पुलिस चौकी के कर्मचारी परिसर के ही बैरक में रहने पर मजबूर है।
Manendragarh Police News: हालांकि इस समाचार के बाद कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने पुलिकर्मियों की सुध की है। उन्होंने IBC24 से बातचीत करते हुए बताया कि, उन्होंने इस समाचार को देखने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक से बात की है। मंत्री ने दावा किया है कि, विष्णुदेव साय के सुशासन में पुलिस को मकान मिलेगा। इसके लिए पुलिस हाउसिंग बोर्ड से आवास की व्यवस्था कराई जाएगी, अगर जरूरत पड़ी तो अन्य मद से पुलिसकर्मियों के लिए व्यवस्था की जाएगी। सुनें मंत्री जी का बयान..

Facebook



