MCB News: निजी स्कूल के आयोजन में लगाया गया IBC24 का स्टाल, ‘स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप योजना’ को लेकर दी गई जानकारी
MCB News: स्टाल का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया और स्टाल में मेघा बुक का अवलोकन किया । साथ ही IBC24 की स्कॉलरशिप योजना की सराहना की ।
MCB News, image source: ibc24
- निजी स्कूल के आयोजन में IBC24 का स्टाल
- IBC24 द्वारा हर साल दी जाने वाली स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप योजना
- स्कूल प्रबंधन ने लिया स्टाल लगाने का निर्णय
- IBC24 के प्रतिनिधि सतीश गुप्ता का स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मान
मनेन्द्रगढ़: MCB News, मनेन्द्रगढ़ में आयोजित एक निजी स्कूल के आयोजन में IBC24 का स्टाल भी अन्य स्टालों के साथ लगाया गया । स्टाल में IBC24 द्वारा हर साल दी जाने वाली स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप योजना को लेकर जानकारी दी गई ।
बता दें कि 12 वीं बोर्ड में स्कूल की श्रुति मंगतानी स्टेट टॉपर छात्रा बनी थीं जिसे आईबीसी 24 ने राजधानी में मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित करवाया था । साथ ही विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल को भी एक लाख रुपये की राशि से सम्मानित किया था । इससे प्रभावित होकर स्कूल प्रबंधन ने स्टाल लगाने का निर्णय लिया । चालीस साल पूरे होने पर 5 स्टाल लगाए गए जिसमें से एक आईबीसी24 का था ।
स्वास्थ्य मंत्री मंत्री दी IBC24 परिवार को बधाई
MCB News, स्टाल का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया और स्टाल में मेघा बुक का अवलोकन किया । साथ ही IBC24 की स्कॉलरशिप योजना की सराहना की । कार्यक्रम में मंच पर IBC24 के प्रतिनिधि के रूप में सतीश गुप्ता संवाददाता का मंच पर सम्मान भी किया गया । मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने उन्हें सम्मानित किया और मंच से अपने उदबोधन में आईबीसी24 परिवार को बधाई दी । कार्यक्रम में आये लोगों ने आईबीसी 24 के स्टाल का अवलोकन किया ।
इन्हे भी पढ़ें:
- 8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग में कितनी बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी? इस तरह होगा फैसला …जानें
- Delhi Fog Orange Alert: राजधानी में ‘लॉकडाउन’! 306 उड़ानें रद्द, IGI एयरपोर्ट पर खराब हुए हालात, फास्ट-सुपरफास्ट ट्रेनें घंटों लेट
- Imran Khan News: यहां पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी को 17-17 साल की कैद, भ्रष्टाचार के मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा

Facebook



