Delhi Fog Orange Alert: राजधानी में ‘लॉकडाउन’! 306 उड़ानें रद्द, IGI एयरपोर्ट पर खराब हुए हालात, फास्ट-सुपरफास्ट ट्रेनें घंटों लेट

Delhi Fog Orange Alert : शुक्रवार और शनिवार के बीच कुल 306 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि 700 से अधिक उड़ानें देरी से चलीं। इनमें 177 उड़ानें शुक्रवार को और 129 उड़ानें शनिवार को रद्द की गईं।

Delhi Fog Orange Alert: राजधानी में ‘लॉकडाउन’! 306 उड़ानें रद्द, IGI एयरपोर्ट पर खराब हुए हालात, फास्ट-सुपरफास्ट ट्रेनें घंटों लेट

Delhi Fog Orange Alert, image source: ibc24

Modified Date: December 20, 2025 / 05:12 pm IST
Published Date: December 20, 2025 5:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सख्ती के बावजूद हालात खराब
  • मौसम विभाग का अलर्ट
  • यात्रियों के लिए एडवाइजरी

नई दिल्ली: Delhi Fog Orange Alert, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली घने कोहरे की चपेट में है। दृश्यता बेहद कम होने के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर विमानों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है। शुक्रवार और शनिवार के बीच कुल 306 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि 700 से अधिक उड़ानें देरी से चलीं। इनमें 177 उड़ानें शुक्रवार को और 129 उड़ानें शनिवार को रद्द की गईं। रद्द उड़ानों में दो अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भी शामिल थीं।

कोहरे का असर रेल यातायात पर भी पड़ा है। पटना तेजस राजधानी, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस और विक्रमशिला सुपरफास्ट जैसी कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। इससे हजारों यात्री फंसे हुए हैं और परिवहन व्यवस्था चरमराई हुई है।

मौसम विभाग का अलर्ट

Delhi Fog Orange Alert, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सफदरजंग मौसम केंद्र पर शुक्रवार सुबह दृश्यता शून्य दर्ज की गई, जबकि पालम में यह घटकर केवल 50 मीटर रह गई थी। अधिकारियों ने बताया कि रविवार और सोमवार को भी कई इलाकों में घना कोहरा बने रहने की संभावना है।

 ⁠

कोहरे के साथ-साथ दिल्ली में वायु प्रदूषण भी गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। शुक्रवार को दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 374 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। सुबह के समय AQI बढ़कर 382 तक पहुंच गया, जो गंभीर स्तर (401) के करीब है। शहर के 40 में से 11 निगरानी केंद्रों पर हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई।

सख्ती के बावजूद हालात खराब

Delhi Fog Orange Alert, दिल्ली में लगातार नौवें दिन हवा की गुणवत्ता बहुत खराब या गंभीर श्रेणी में रही। NCR में वाहनों के खिलाफ सख्त जांच अभियान चलाया गया और हजारों चालान काटे गए, लेकिन प्रदूषण में सुधार नहीं हुआ। सुप्रीम कोर्ट ने भी हाल ही में प्रदूषण नियंत्रण के तात्कालिक उपायों को विफल करार दिया था।

आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को प्रदूषण में वाहनों का योगदान 15.72% रहा। शनिवार को यह बढ़कर 17.36% और रविवार को 18.41% तक पहुंचने का अनुमान है। तापमान गिरने से प्रदूषक सतह के पास ही अटक जाते हैं, जिससे हवा और जहरीली हो जाती है।

यात्रियों के लिए एडवाइजरी

दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी एयरलाइंस से उड़ानों की ताजा जानकारी लेते रहें। कम दृश्यता की प्रक्रिया लागू है और हालात सामान्य होने में समय लग सकता है। कुल मिलाकर, दिल्ली में घना कोहरा और प्रदूषण का दोहरा संकट जारी है, जिससे हवाई और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

इन्हे भी पढ़ें:-


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com