स्कूल के वार्षिकोत्सव में शराब पीकर पहुंचे प्राचार्य, स्टेज में करने लगा ऐसा काम!
स्कूल के वार्षिकोत्सव में शराब पीकर पहुंचे प्राचार्य ! Principal reached Bharatpur High School Deoghar after drinking
Girl Student commits suicide
मनेंद्रगढ़। Principal reached Bharatpur High School Deoghar after drinking जिले के एक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया था। जहां से एक वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां स्कूल के प्राचार्य शराब पीकर स्टेज में पहुंच गया। जिसके बाद हड़कंप मच गया।
Principal reached Bharatpur High School Deoghar after drinking मिली जानकारी के अनुसार, मामला भरतपुर के हाईस्कूल देवगढ़ का है। जहां एक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया था। इसी दौरान एक प्राचार्य शराब के नशे में पहुंच गया और स्टेज पर चढ़ गया। प्राचार्य का नाम अशोक सिंह है।

Facebook



