दो दिनों के लिए छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, चुनाव समिति की लेंगे बैठक
दो दिनों के लिए छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, चुनाव समिति की लेंगे बैठक! Mansukh Mandaviya visit in CG
रायपुर। Mansukh Mandaviya visit in CG इसी साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने को है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है। जहां एक ओर भाजपा अपनी पार्टी मजबूत करने की तैयारी में है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के लिए ये चुनाव बड़ा चुनौतीपूर्ण है। वहीं लगातार केंद्रीय मंत्रियों को छत्तीसगढ़ दौरा जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं।
Mansukh Mandaviya visit in CG जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया 2 दिनों तक छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे चुनावी समिति का बैठक लेंगे। दिल्ली में शाह के साथ हुई बैठक को लेकर भी चर्चा होगी। आपको बता दें कि 13 अगस्त को दुर्ग में आयोजित बैठक में भी हिस्सा लेंगे। 13 अगस्त को दुर्ग में OBC मोर्चा के बैठक होगी।

Facebook



