CG Crime News: शादी के बाद दोस्त ने मनाया सुहागरात! सेक्स के लिए तीसरे दोस्त को भेजने की थी तैयारी, ऐसे हुआ युवक की करतूतों का खुलासा

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक युवक पहले तो सोशल मीडिया पर नाबालिग लड़की से दोस्ती कर वर्चुअल शादी की।

CG Crime News: शादी के बाद दोस्त ने मनाया सुहागरात! सेक्स के लिए तीसरे दोस्त को भेजने की थी तैयारी, ऐसे हुआ युवक की करतूतों का खुलासा

CG Crime News. Image Source- IBC24


Reported By: priyal jindal,
Modified Date: November 14, 2025 / 12:15 am IST
Published Date: November 13, 2025 5:46 pm IST

जशपुर: CG Crime News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक युवक पहले तो सोशल मीडिया पर नाबालिग लड़की से दोस्ती कर वर्चुअल शादी की। इसके बाद अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपने दोस्त से सुहागरात मनवाने के लिए दबाव डालने लगा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी दिलीप चौहान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला 2021 का है, जब बिहार के पटना निवासी आरोपी कुंदन राज ने सोशल मीडिया में नाबालिक युवती की तस्वीर देखकर दोस्ती का प्रस्ताव रखा। पीड़िता के मना करने पर आरोपी ने अपने हाथ का नस काट लिया। युवती इसके बाद पिघल गई और दोस्ती कर लिया। धीरे-धीरे नाबालिग को अपने झांसा में लेकर वर्चुअल शादी कर लिया। वर्चुअल शादी के बाद आरोपी कुंदन ऑनलाइन वीडियो कॉल में लंबे समय तक अश्लील वीडियो बनाता रहा। कुछ दिन बाद आरोपी ने नाबालिग को अपने दोस्त से सुहागरात मनाने बोला। पीड़िता के मना करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने का धमकी दिया। जिससे पीड़िता डर गई। आरोपी ने दुलदुला का रहने वाला दिलीप चौहान को भेजकर नाबालिग से दुष्कर्म कराया।

कोई और दोस्त को भेजने की थी प्लानिंग

इधर आरोपी कुंदन ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग कर यह पूरा माजरा देखता रहा। इस दौरान आरोपी दिलीप चौहान अपना नाम नाबालिग को दीपक यादव बताया था। बाद में आरोपी ने फिर से किसी और दोस्त को भेजने की बात कही। नाबालिग के मना करने पर आरोपी ने नाबालिग का अश्लील वीडियो उसकी दीदी के पास भेज दिया। लोकलाज के डर से चुप पीड़िता ने आखिरकार अपनी बहन के साथ थाने पहुंची। पीड़िता के शिकायत पर दोनों आरोपी के खिलाफ दुलदुला थाने में पॉस्को एक्ट, दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी कुंदन राज को पुलिस 2022 में ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि दूसरा आरोपी दिलीप चौहान लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। अंततः आरोपी दिलीप चौहान को कुनकुरी से गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।